रानी के पास 21 बैंक खाते रानी पक्षालिका आगरा के भदावर राजघराने की रानी हैं। भदावर राजघराना आजादी के बाद से ही राजनीति में सक्रिय हो गया था। इस राजघराने के बाद लोग बाह विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व करते रहे और राजपरिवार से जुड़े सदस्य 11 बार इस सीट से विधायक बने जा चुके हैं। करोड़ों की संपत्ति की मालकिन रानी पक्षालिका ने अपने हलफनामे में बताया कि उनके पति और उनके परिवार के नाम पर कुल 21 बैंक खाते हैं, जिनमें अकेले नौ खाते रानी के पास हैं। आठ उनके पति राजा अरिदमन और चार परिवार के बाकी सदस्यों के बैंक खाते हैं। रानी के नौ बैंक खातों में 1.39 करोड़ रुपये जमा हैं तो राजा अरिदमन के आठ बैंक खातों में 68.51 लाख रुपये जमा है। पारिवारिक खातों में करीब 30 लाख है।
कितनी संपत्ति की हैं मालकिन 61 साल की रानी की आय का स्रोत कारोबार, कृषि और निवेश से होने वाला मुनाफा है। पक्षालिका ने 2021 में 4.71 लाख रुपये आयकर जमा किया, जबकि उनके पति ने 26.30 लाख रुपये का आयकर भरा। रानी की चल संपत्ति 2.23 करोड़ रुपये और पति के पास 1.30 करोड़ रुपये की चल संपत्ति है। वहीं, रानी और उनके पति की कुल अचल संपत्ति 31.17 करोड़ रुपये है। पारिवारिक अचल संपत्ति 18.27 करोड़ रुपये है। इतना ही नहीं, दोनों राजा और रानी कुल 54.44 करोड़ रुपये की जमीन के मालिक भी हैं।