scriptUP Police Constable Bharti Exam: दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी | UP Police recruitment exam being held under tight security for second day | Patrika News
लखनऊ

UP Police Constable Bharti Exam: दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी

UP Police Constable Bharti Exam: यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए दूसरे दिन की परीक्षा आज यानी 18 फरवरी 2024 को हो रही है। इस दिन सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है।

लखनऊFeb 18, 2024 / 03:09 pm

Anand Shukla

UP Police recruitment exam being held under tight security for second day

UP Police recruitment exam being held under tight security for second day

UP Police Constable Bharti Exam: यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल के 60244 पदों पर भर्ती के लिए दो दिवसीय परीक्षा हो रही है। पहले दिन 17 फरवरी को कई सेंटर पर परीक्षा हुई। वहीं, दूसरे दिन यानी 18 फरवरी को भी कई सेंटरों पर आयोजित की गई है। सभी परीक्षा केंद्रों के बाहर संख्या में पुलिस बल तैनात हैं।
18 फरवरी को दूसरे दिन भी जारी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल और शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने के उद्देश्य से आला अधिकारियों ने क्षेत्र में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और मौजूद पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।
यह भी पढ़ें

पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का कार्यक्रम हुआ रद्द, 19 फरवरी को प्रयागराज में लगने वाला था बाबा बागेश्वर धाम का दिव्य दरबार


पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस आयुक्त मुख्यालय बबलू कुमार, अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था शिवहरी मीणा तथा डीसीपी रामबदन सिंह द्वारा आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल व शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के लिए परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
उनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद पुलिस बल व स्कूल स्टाफ को निर्देशित किया गया कि कोई भी व्यक्ति परीक्षा केन्द्र के 100मीटर के दायरे के भीतर बिना किसी कारण उपस्थित नही रहेगा व परीक्षा शुरू होने से पूर्व सभी अभ्यर्थियों को चेक करते हुए ही भीतर प्रवेश दिया जायेगा, जिससे परीक्षा को निष्पक्षता व पारदर्शिता के साथ सकुशल सम्पन्न कराया जा सके।
सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे सभी केन्द्रों पर पुलिस भर्ती बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस का पालन अवश्य करायंगे। अपर पुलिस आयुक्त द्वारा बस स्टैण्ड व आस-पास के क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया गया। सभी जोन के डीसीपी, एडीसीपी, एसीपी व संबंधित थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में भ्रमण करते हुए परीक्षा को सकुशल संपन्न कराया जा रहा है। लोकल इंटेलिजेंस टीम, पीएसी व स्थानीय पुलिस बल भी परीक्षा केंद्रों पर सतर्कता के साथ निगरानी बनाए हुए हैं।
नोएडा की ताजा खबरें: Noida News in Hindi

Hindi News / Lucknow / UP Police Constable Bharti Exam: दूसरे दिन भी कड़ी सुरक्षा के बीच हो रही यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा, सीसीटीवी कैमरों से की जा रही निगरानी

ट्रेंडिंग वीडियो