DGP मुख्यालय में इस आधार पर होगा प्रमोशन यूपी पुलिस DGP मुख्यालय में 21,000 पुलिस सिपाहियों का प्रमोशन वरिष्ठता के आधार पर होगा। इसके बाद इन सिपाहियों को हेड कांस्टेबल रैंक पर विभिन्न जिलों में तैनाती दी जाएगी।
पुलिस विभाग के सूत्रों के मुताबिक तैनाती के आदेश जल्द जारी किए जायेंगे जिसके बाद आगे का प्रोसेस पूरा होगा। यूपी पुलिस स्पोर्ट्स कोटे की भर्ती प्रक्रिया जल्द प्रमोट होने वाले पुलिस सिपाहियों में स्पोर्ट्स कोटे से 534 रिक्त पदों की भर्ती प्रक्रिया अलगे महीने पूरी होगी। जनवरी महीने के पहले हफ्ते में फाइनल रिजल्ट घोषित होगा। कुल 335 पदों पर पुरुष और 199 पदों पर महिलाओं का सिलेक्शन होगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2022 की प्रक्रिया लंबित उत्तर प्रदेश पुलिस कांस्टेबल भर्ती के तहत 26,000 से अधिक कांस्टेबल रिक्त पदों के लिए भी नोटिफिकेशन जल्द रिलीज किया जाएगा। कोरोना काल से रुकी कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया करवाने की मांग सोशल मीडिया से लेकर सड़क कई बार उठ चुकी है।