दी जा रही अनिवार्य सेवािनवृत्त आपको बता दें कि लखनऊ कमिश्नरेट में तैनात पुलिसकर्मियों की फिटनेस जांच के बाद यह पहली सूची आई है, जल्द ही ऐसे कई और पुलिसकर्मियों की सूची जारी होने की उम्मीद है। दरअशल योगी सरकार के निर्देश पर डीजीपी मुख्यालय ने बीते सितंबर में सभी पुलिस जोन के एडीजी, लखनऊ और नोएडा पुलिस कमिश्नर को पत्र लिख 31 मार्च 2020 को 50 साल साल की उम्र पूरी कर चुके अक्षम पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग करने के निर्देश दिए थे। जिलों में स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षकों को दी गई थी। अब सभी जिलों में 50 की उम्र पार कर चुके सिपाही से लेकर इंस्पेक्टर पद तक के पुलिसकर्मियों की स्क्रीनिंग कराकर लिस्ट तैयार की जा रही है। स्क्रीनिंग में जो पुलिसकर्मी अक्षम पाए जा रहे हैं, उन्हें अनिवार्य सेवानिवृत्त दी जा रही है।
ये है नियम नियमों में ऐसी व्यवस्था है कि नियुक्ति प्राधिकारी किसी भी समय किसी सरकारी सेवक को (चाहे वह स्थाई हो या अस्थाई) नोटिस देकर बिना कोई कारण बताए उसके 50 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद रिटायर करने की कार्रवाई कर सकता हैं। इसी नियम के तहत समय-समय पर शासनादेश जारी करके नियुक्ति प्राधिकारियों से काम करने में असमर्थ कर्मचारियों को चिह्नित करके रिटायर करने के लिए कहा जाता रहा है। पुलिस मुख्यालय स्तर पर इस कार्रवाई के लिए स्क्रीनिंग कमेटी बनी हुई है। जो समय-समय पर सूची तैयार करती रहती है।