scriptUP News: गाड़ियों पर जाति का स्टीकर लगाना पड़ सकता है भारी, यूपी पुलिस काट रही भारी भरकम चालान | UP Police challans for write caste stickers on vehicles | Patrika News
लखनऊ

UP News: गाड़ियों पर जाति का स्टीकर लगाना पड़ सकता है भारी, यूपी पुलिस काट रही भारी भरकम चालान

UP News: उत्तर प्रदेश में अब गाड़ियों पर जाति शब्द लिखने वाले की खैर नहीं है। यूपी पुलिस ऐसी गाडियों का भारी भरकम चालान कर रही है। सीएम योगी के निर्देश पर ऐसे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई हो रही है।

लखनऊAug 22, 2023 / 08:26 pm

Anand Shukla

UP Police challans for pasting caste stickers on vehicles

जाति शब्द लिखा वाले गाड़ियों का यूपी पुलिस चालान काट रही है।

UP News: उत्तर प्रदेश में गाडियों पर जाति का स्टीकर लगवाने वालों पर अब भारी पड़ेगा। सीएम योगी के निर्देश पर यूपी पुलिस ऐसे वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है। ट्रैफिक पुलिस ने ऐसे वाहनों खिलाफ नोएडा में बड़ा अभियान चलाया है। आज कई जगहों पर ट्रैफिक पुलिस ने गाड़ियों से जाति शब्द का स्टीकर हटवाया। वहीं कई जगहों पर चेकिंग के दौरान पुलिस ने जाति सूचना और धर्म को दर्शाने वाले शब्द लिखी हुई गाड़ियों का चालान किया और स्टीकर हटवा दिए। इतना ही नहीं पुलिस ने काली फिल्म चढ़ी हुई गाडियों का चालान काटा।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में वाहनों पर जातिसूचक शब्दों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। इसके बाद अब परिवहन विभाग और यातायात पुलिस जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों पर कार्रवाई करना शुरू कर दिया है। सरकारी आदेश है कि किसी भी वाहन पर जाति और धर्म को दर्शाने वाले शब्द ना लिखे हों। अगर ऐसे वाहन कहीं भी दिखाई देते हैं तो उन पर सख्त कार्रवाई की जाए। 

यह भी पढ़ें
 

सीमा हैदर ने की रक्षाबंधन की तैयारी, पीएम मोदी, अमित और संघ प्रमुख को भेजी राखी

साल 2021 में 41 वाहनों का किया गया था चालान
दरअसल, भारत सरकार की ओर से प्रदेश सरकार को साल 2020 में कार्रवाई के लिए पत्र भेजा गया था। इसके बाद दिसंबर 2020 में परिवहन विभाग के अपर परिवहन आयुक्त (प्रशासन) ने प्रवर्तन अधिकारियों के लिए एक आदेश जारी कर कार्रवाई के लिए कहा था। इसी क्रम में लखनऊ आरटीओ की ओर से वर्ष 2021 में 41 वाहनों का चालान किया गया, जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे थे। 

इसके बाद यह कार्रवाई सुस्त हो गई और फिर से जातिसूचक शब्दों का प्रयोग बढ़ गया था। अधिकारी का कहना है कि मोटर वाहन अधिनियम के मुताबिक नंबर प्लेट पर नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा जा सकता है। अगर वाहन मालिक ऐसा करते हैं तो फिर चालान की कार्रवाई की जाती है।

Hindi News / Lucknow / UP News: गाड़ियों पर जाति का स्टीकर लगाना पड़ सकता है भारी, यूपी पुलिस काट रही भारी भरकम चालान

ट्रेंडिंग वीडियो