त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव ने आयोग की गाइडलाइन
इन जिलों में पहले चरण का मतदान
अयोध्या, आगरा, कानपुर नगर, गाजियाबाद, गोरखपुर, जौनपुर, झांसी, प्रयागराज, बरेली, भदोही, महोबा, रामपुर, रायबरेली, श्रावस्ती, संतकबीर नगर, सहारनपुर, हरदोई और हाथरस जिलों में चुनाव होगा। चार चरणों में पंचायत चुनाव
यूपी के सभी 75 जिलों में चार चरणों में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। 15 को मतदान का पहला चरण है। 19 अप्रैल को दूसरे, 26 अप्रैल को तीसरे और 29 अप्रैल को चौथे व अंतिम चरण में मतदान होगा। खास बात यह है कि इस बार एक जिले में एक ही चरण में मतदान संपन्न होंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने कहा है कि प्रत्येक जिले के सभी विकासखंडों में एक ही चरण में चुनाव कराये जाएं। लेकिन, किसी मंडल में जिलों की संख्या चार से अधिक हैं तो वहां किसी एक चरण में दो जिलों में एक साथ चुनाव कराया जाएगा
बाहुबली, दस्यु सुंदरी, मॉडल ही नहीं चार बार के सांसद भी बनना चाहते हैं ‘प्रधान’
चार रंग के होंगे बैलेट पेपरइस बार जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य, ग्राम पंचायत सदस्य और ग्राम प्रधान के लिए मतदाताओं को अलग-अलग वोट नहीं डालने होंगे, बल्कि मतदाताओं को चारों मतपत्र एक ही मतपेटी में डालने की सुविधा मिलेगा। मतदाताओं की सुविधा के लिए अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग रंग के बैलेट पेपर होंगे। जैसे- लाल, हरा, नीला और सफेद।
प्रदेश के सभी छोटे-बड़े राजनीतिक दल पंचायत चुनाव लड़ रहे हैं। पार्टियां पंचायत चुनावों को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले सेमीफाइनल की तरह देख रही हैं। क्योंकि विधानसभा चुनाव अब एक वर्ष से भी कम वक्त बचा है। ऐसे में पंचायत चुनाव के नतीजों को 2022 के विधानसभा चुनाव से पहले यूपी की जनता के मूड का संकेत देने वाला माना जा रहा है।