2 सीटों पर पहले ही कर दिया था नाम का ऐलान
प्रयागराज से मायावती ने पूर्व सांसद अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता को टिकट दिया था। उमेश पाल हत्याकांड में नाम आने के बाद शाइस्ता फरारी काट रही हैं। उन पर पुलिस इनाम घोषित कर चुकी है। ऐसे में पार्टी नेताओं का कहना था कि बैठक में मायावती की शाइस्ता की उम्मीदवारी पर आखिरी फैसला लेंगी।
बैठक के बाद बसपा की ओर से जारी प्रेस रिलीज में शाइस्ता या सहारनपुर का कोई जिक्र नहीं है। निकाय चुनाव पर कहा गया है कि इस चुनाव में उम्मीदवारों का चयन काफी सोच-समझकर किया जाएगा। उन लोगों को टिकट देने में प्राथमिकता दी जाएगी, जो निजी स्वार्थ की बजाय क्षेत्र के लोगों के कल्याण लिए काम करने में रुचि रखते हैं। उन लोगों को टिकट दिया जाएगा, जिनके जीतने से क्षेत्र के लोगों को फायदा पहुंचे।
निकाय चुनाव: मायावती की पार्टी पदाधिकारियों के साथ बैठक खत्म, बताया BSP किन नेताओं को देगी टिकट
पार्टी ने कहा है कि आज राष्ट्रीय अध्यक्ष ने सभी 75 जिलाध्यक्षों के साथ बैठक की है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से निकाय चुनाव में पूरे तन-मन से जुट जाने के लिए कहा है। उन्होंने कहा कि लोगों को राहत मिलने के लिए बसपा का मजबूत होना जरूरी है।