scriptMLA के बाद अब MLC चुनावों पर टिकी निगाहें, कल से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया | Up mlc election 2022 bjp samajwadi party contest on 36 seats | Patrika News
लखनऊ

MLA के बाद अब MLC चुनावों पर टिकी निगाहें, कल से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

सत्रहवीं विधानसभा में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद विधान परिषद में संख्या बल में समाजवादी पार्टी के भारी होने से भाजपा को विधेयकों को पारित कराने में मुश्किल होती थी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से जीते सदस्यों का कार्यकाल पिछले सात मार्च को समाप्त हो गया।

लखनऊMar 14, 2022 / 07:07 pm

Vivek Srivastava

MLA के बाद अब MLC चुनावों पर टिकी निगाहें, कल से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

MLA के बाद अब MLC चुनावों पर टिकी निगाहें, कल से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

विधानसभा चुनावों के बाद बीजेपी अब विधानपरिषद के चुनावों को लेकर मंथन में जुट गयी है। भाजपा की नजर स्थानीय निकाय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से नौ अप्रैल को होने वाले राज्य विधान परिषद की 36 सीटों पर द्विवार्षिक चुनाव में बहुमत हासिल करने की होगी। सूत्रों के मुताबिक उच्च सदन की 36 सीटें 35 स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्रों में फैली हुई है, जहां नौ अप्रैल को एक साथ मतदान होगा और 12 अप्रैल को मतगणना होगी।
राज्य विधान परिषद में जीत से भाजपा बनेगी मजबूत

दरअसल, सत्रहवीं विधानसभा में भाजपा के पास स्पष्ट बहुमत होने के बावजूद विधान परिषद में संख्या बल में समाजवादी पार्टी के भारी होने से भाजपा को विधेयकों को पारित कराने में मुश्किल होती थी। स्थानीय प्राधिकारी निर्वाचन क्षेत्र से जीते सदस्यों का कार्यकाल पिछले सात मार्च को समाप्त हो गया। लेकिन विधानसभा चुनाव 2022 में दो-तिहाई बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में आई भाजपा के लिए यह चुनाव खुद को सदन में सबसे बड़ी पार्टी बनाने का एक अवसर होगा। इस तरह यूपी विधानमंडल के दोनों सदनों में पार्टी को बहुमत मिल सकता है।
यह भी पढ़ें

चुनाव हारने के बाद सपा प्रत्याशी ने दी धमकी, बोले- कार्यकर्ताओं को छेड़ा तो कर दूंगा थाने पर चढ़ाई

वर्तमान में क्या है स्थित

100 सदस्यीय विधान परिषद में फिलहाल 37 सीटें खाली हैं। वर्तमान में भाजपा के 35 सदस्य, सपा के 17 और बहुजन समाज पार्टी के चार सदस्य हैं। यूपी विधान परिषद में कांग्रेस, अपना दल (सोनेलाल) और निषाद पार्टी के एक-एक सदस्य हैं। परिषद में विपक्ष के नेता अहमद हसन का कुछ दिनों पहले निधन हो गया था। वहीं विधानसभा चुनाव से पहले सपा के कई MLC भाजपा में शामिल हो गए थे। इनमें नरेंद्र सिंह भाटी, शतरुद्र प्रकाश, रमा निरंजन, रविशंकर सिंह पप्पू, सीपी चंद्र, घनश्याम लोधी, शैलेंद्र प्रताप सिंह और रमेश मिश्रा शामिल है। वहीं बसपा के एमएलसी सुरेश कश्यप भी भाजपा में शामिल हो गए हैं।
यह भी पढ़ें

प्रतिबंध के बावजूद इस सपा विधायक की जीत के बाद निकाला जुलूस, लगाए गए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे

15 मार्च से शुरू होगी प्रक्रिया

तकनीकी रूप से चुनाव अभी भी दो चरणों में हो रहे हैं जैसा कि मूल रूप से घोषित किया गया था, लेकिन अब मतदान एक ही दिन में होगा। फिलहाल चुनाव प्रक्रिया 15 मार्च यानि मंगलवार से शुरू हो जाएगी।

Hindi News / Lucknow / MLA के बाद अब MLC चुनावों पर टिकी निगाहें, कल से शुरू होगी चुनाव प्रक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो