मतदान के दौरान कई जिलों में शिकायतें भी आई। औरैया में ज़िलाधिकारी का वीडियो वायरल कर सपा ने दावा किया है कि मतदान स्थल पर सीसीटीवी कैमरा जानबूझ कर ख़राब किया गया है। डीएम चुनाव प्रभावित करने की कोशिश कर रहे हैं। वहीं कन्नौज में सपा ने पुलिस पर सपा प्रत्याशी को मतदान स्थल पर जाने से रोकने का आरोप लगाया। उधर बलिया में सपा ने 45 जिला पंचायत सदस्यों को एक बस में बैठा कर मतदान केंद्र पहुंचाया। इसपर बीजेपी ने आपत्ति जताई और विरोध किया। अयोध्या में मतदान के दौरान कलेक्ट्रेट बैरियर में सपा व भाजपा के दो कार्यकर्ताओं के बीच भिड़ंत हो गई, जिन्हें रोकने के लिए पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ गया।
रायबरेली में कांग्रेस प्रत्याशी ने बीजेपी पर 2 सदस्यों को किडनैप करने का आरोप लगाया। प्रतापगढ़ में भाजपा प्रत्याशी की गाड़ी रोककर प्रशासन ने पूछताछ करनी चाही तो प्रत्याशी सड़क पर धरने पर बैठ गईं। मथुरा में रालोद से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह सिकरवार ने प्रशासन पर फर्जी वोटिंग कराने का आरोप लगाया। वहीं हापुड़ में यहां सपा व रालोद कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन पर सत्ता के दबाव में वोट दिलवाने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया। कार्यकर्ता सड़क पर धरने पर बैठ गए और जमकर नारेबाजी की।