यमुना एक्सप्रेस- वे पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़, दो घायल सहित तीन गिरफ्तार
सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि पिछले साल 10 से 12 फरवरी के बीच ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन हुआ था। उसके करीब एक वर्ष बाद 19 और 21 फरवरी के बीच ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी- 4 का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें पीएम मोदी समेत तमाम वीआईपी शामिल होंगे। कार्यक्रम में दुनिया भर के 3,000 से अधिक प्रतिभागियों के आने की संभावना है, जिसमें जाने माने उद्योगपति, फॉर्च्यून ग्लोबल/इण्डिया 500 कंपनियां, विदेशी निवेशक भागीदार, राजदूत/उच्चायुक्त एवं अन्य प्रतिष्ठित अतिथि सम्मिलित हैं।
इसके अलावा यहां राम मंदिर (Ram Mandir) समेत डिफेंस के तमाम इक्विप्मेंट्स के 3- डी रेप्लिका मॉडल्स को दर्शाया जाएगा। पिछले साल फरवरी माह में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट- 2023 (UP Global Inverters Summit 2023) का भव्य आयोजन हुआ था। इस आयोजन के मात्र एक साल के अंदर उत्तर प्रदेश सरकार 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा निवेश को धरातल पर उतारने का दावा कर रही है। इससे 34 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध होने के साथ ही 14,000 से अधिक परियोजनाएं साकार होंगी।