scriptमुफ्त में करा सकते हैं 59 तरह की जांच, यूपी सरकार लेकर आ रही आधुनिक सुविधाओं वाला हेल्थ एटीएम, जानें खासियत | UP Government to install health ATM in CHC PHC 59 types of checkup | Patrika News
लखनऊ

मुफ्त में करा सकते हैं 59 तरह की जांच, यूपी सरकार लेकर आ रही आधुनिक सुविधाओं वाला हेल्थ एटीएम, जानें खासियत

UP Government to install health ATM in CHC PHC 59 types of checkup- स्वास्थ्य की दिशा में यूपी सरकार (UP Government) बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब प्रदेश के हर सीएचसी और पीएचसी में हेल्‍थ एटीएम लगाए जाएंगे। यह एटीएम अपनी तरह का खास होगा। लोग इन मशीनों के जरिये खुद अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे

लखनऊJul 13, 2021 / 09:36 am

Karishma Lalwani

UP Government to install health ATM in CHC PHC 59 types of checkup

UP Government to install health ATM in CHC PHC 59 types of checkup

लखनऊ. UP Government to install health ATM in CHC PHC 59 types of checkup. स्वास्थ्य की दिशा में यूपी सरकार (UP Government) बड़ा कदम उठाने जा रही है। अब प्रदेश के हर सीएचसी और पीएचसी में हेल्‍थ एटीएम लगाए जाएंगे। यह एटीएम अपनी तरह का खास होगा। लोग इन मशीनों के जरिये खुद अपने स्वास्थ्य की जांच कर सकेंगे। अत्याधुनिक मशीनों के जरिये लोग बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा और वजन सहित कुल 59 तरह की स्वास्थ्य जांच खुद कर सकेंगे। योगी सरकार के इस फैसले से न ही मरीजों की अतिरिक्त लाइन लगने की समस्या होगी और न ही स्टाफ पर कोई बोझ पड़ेगा। योजना का फायदा सबसे ज्यादा गांव और कस्बों में रहने वाले को मिलेगा।
कंसल्टेंसी के माध्यम से हेल्थ से जुड़े रहेंगे डॉक्टर

विशेषज्ञों के मुताबिक डॉक्टर डेली कंसल्टेंसी के माध्यम से सीधे हेल्थ एटीएम से जुड़े होंगे। जांच कराने वाले लोगों को चिकित्‍सक सलाह भी देंगे। हेल्‍थ एटीएम में ओपीडी जैसी सुविधा मिलेगी। बीमारी के हिसाब से डाइट चार्ट, मेंटल स्ट्रेस कम करने के तरीके भी चिकित्‍सक रिपोर्ट के आधार बताएंगे। कैश एटीएम मशीनों की तरह हेल्थ एटीएम को भी पब्लिक प्लेस पर लगाया जाएगा, जिससे कि लोगों को जांच सुविधा आसानी से मिल सके और लोगों में जागरूकता बढ़ें। हेल्‍थ एटीएम की देखरेख और बेहतर संचालन के लिए तकनीशियनों की तैनाती की जाएगी। प्रशिक्षण के बाद तकनीशियनों को तैनात किया जाएगा।
खुलेगी रोजगार की राह

राज्‍य सरकार इस योजना के जरिये जहां एक तरफ बेहतर स्‍वास्‍थ्‍य पर काम कर रही हैं वहीं दूसरी ओर तकनीशियनों की तैनाती से रोजगार की एक नई राह भी खोलने जा रही है। सीएम योगी ने अफसरों को इसके लिए कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए हैं। कई औद्योगिक समूहों ने ‘हेल्थ एटीएम’ उपलब्ध कराने की इच्‍छा सरकार से जताई है। सीएम योगी ने ऐसे सभी लोगों से संपर्क कर इस अभियान में सहयोग लेने के निर्देश दिए हैं।
हेल्‍थ एटीएम में होगी सेहत से जुड़ी 59 तरह की जांच

हेल्‍थ एटीएम अगली पीढ़ी का हेल्थकेयर डिलीवरी प्लेटफॉर्म है। तत्‍काल इलाज के लिए यह टेली कंसल्टेशन और डिजिटल स्वास्थ्य रिकॉर्ड को तकनीक के माध्‍यम से जोड़ती है। हेल्‍थ एटीएम के जरिये बॉडी मास इंडेक्स, ब्लड प्रेशर, मेटाबॉलिक ऐज, बॉडी फैट, हाईड्रेशन, पल्स रेट, हाइट, मसल मास, शरीर का तापमान, शरीर में ऑक्सीजन की मात्रा, वजन सहित कुल 59 पैरामीटर की जांच कर सकते हैं। तत्काल बॉडी स्क्रीनिंग के लिए 16 पैरामीटर की जांच हो सकेगी। लाइफ स्‍टाइल से जुड़ी जांच जैसे ग्लूकोज, हीमोग्लोबिन, लिपिड प्रोफाइल आदि की भी जांच की जा सकेगी। कई तरह के रैपिड टेस्ट, यूरिन टेस्‍ट, गर्भावस्था, डेंगू, मलेरिया, टाइफाइड, एचआईवी के साथ ही 12 लीड ईसीजी, डिजिटल स्टेथोस्कोप, डर्मास्कोप, ओटोस्कोप जैसे टेस्‍ट भी किए जाएंगे।

Hindi News / Lucknow / मुफ्त में करा सकते हैं 59 तरह की जांच, यूपी सरकार लेकर आ रही आधुनिक सुविधाओं वाला हेल्थ एटीएम, जानें खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो