scriptयूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत आज से, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन | UP Global Investors Summit 2023 start in lucknow Narendra modi | Patrika News
लखनऊ

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत आज से, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन

आज यानी 10 तारीख से शुरू हो रहा ये कार्यक्रम 3 तीन दिन तक चलेगा। तीन दिन में कुल 34 सेशन होंगे।

लखनऊFeb 10, 2023 / 09:40 am

Priyanka Dagar

picimage.jpg
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में आज से ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट-2023 शुरू हो रहा है। दुनियाभर से आए कारोबारी इस समिट में शामिल हो रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट-2023 का शुभारंभ करेंगे। समिट के लिए डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में 25 हजार वर्गमीटर में 5 बड़े पंडाल बनाए गए हैं।
25 लाख करोड़ के निवेश की उम्मीद
लखनऊ में 10 से 12 फरवरी तक चलने वाले इस समिट में 34 सेशन होंगे। पहले दिन 10 सेशन का आयोजन किया जाएगा। दूसरे दिन 13 और आखिरी दिन 11 सेशन होंगे। इस समिट के जरिए प्रदेश को करीब 25 लाख करोड़ रुपए का निवेश मिलने की उम्मीद है।
समिट में दुनियाभर से आए अलग-अलग कंपनियों के करीब 600 प्रतिनिधि शामिल होंगे। यूपी के तमाम बड़े नेताओं के अलावा केंद्र के भी कई मंत्री इस समिट में आएंगे। समिट के आखिरी दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू इस सम्मेलन में शामिल होंगी।
सुरक्षा के लिए 15 हजार जवान तैनात
ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के लिए लखनऊ पुलिस CCTV और ड्रोन से निगरानी रख रही है। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया है पुलिस और पीएसी के 15 हजार जवान समिट की सिक्योरिटी के लिए तैनात हैं।

Hindi News / Lucknow / यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट की शुरुआत आज से, पीएम मोदी करेंगे उद्धाटन

ट्रेंडिंग वीडियो