scriptलखनऊ में बनेगा UP का पहला दिव्यांगों के लिए पार्क, गैजेट्स, सिस्टम, सेंसर समेत जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं | UP first 'Divyang Park' will open in Lucknow | Patrika News
लखनऊ

लखनऊ में बनेगा UP का पहला दिव्यांगों के लिए पार्क, गैजेट्स, सिस्टम, सेंसर समेत जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

48 साल केअब्बास ने कहा कि पार्क बनने से हमारे जैसे सभी दिव्यांग भाईयो और बहनों को बहुत लाभ की उम्मीद है।

लखनऊFeb 09, 2023 / 03:51 pm

Ritesh Singh

लखनऊ में बनेगा UP का पहला दिव्यांगों के लिए पार्क, गैजेट्स, सिस्टम, सेंसर समेत जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

लखनऊ में बनेगा UP का पहला दिव्यांगों के लिए पार्क, गैजेट्स, सिस्टम, सेंसर समेत जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

उत्तर प्रदेश को जल्द ही बच्चों और विकलांग व्यक्तियों के लिए लखनऊ में अपना पहला दिव्यांग पार्क मिलेगा। लखनऊ नगर निगम (एलएमसी) स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत पार्क खोलने की योजना बना रहा है।

यह भी पढ़ें

ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में 1200 करोड़ रुपए का निवेश,जानिए क्या है पॉलिसी


महाराष्ट्र में बना है पार्क
महाराष्ट्र में इसी तरह के इंस्पायर्ड होकर पार्क बना हुआ है जिसमे में 21 अलग -अलग तरह की चीजे मौजूद है।जिससे विकलांग लोगों को बिना किसी के सहारे के कार्यक्रम स्थल पहुंचने की व्यवस्था है साथ ही सीखने और आनंद लेने की सुविधा है ।
यह भी पढ़ें

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: आरएसपीजी ग्रुप करेगा 10 हजार करोड़ का निवेश

‘दिव्यांग पार्क’ के लिए 11 करोड़ रुपए हुए मंजूर

स्मार्ट सिटी लिमिटेड के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी पंकज सिंह ने कहा कि परियोजना के लिए 11 करोड़ रुपए स्वीकृत किए गए हैं, जो ढाई एकड़ भूमि में फैला होगा, जिसमें विकलांगों के लिए सभी प्रकार की सुविधाएं होंगी।
यह भी पढ़ें

यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट: आरएसपीजी ग्रुप करेगा 10 हजार करोड़ का निवेश

पार्क में मिलेगी ये सुविधा: ‘दिव्यांग पार्क’

पार्क में गैजेट्स, सिस्टम, सेंसर, साउंड और मैकेनिज्म होंगे जो विकलांगों को चलने, नृत्य करने, खेलने, बैठने और संगीत सुनने या वे जो भी गतिविधि करना चाहते हैं, करने में मदद करेंगे। पार्क शिक्षा, सूचना, मनोरंजन और खेल की सुविधाओं से भी लैस होगा। इसके अलावा, व्यक्तित्व विकास पर बच्चों को पढ़ाने और प्रशिक्षित करने के लिए विशेषज्ञ भी होंगे। इसमें एक हॉल ऑफ फेम भी होगा, जहां विकलांग लोगों की सफलता की कहानियों को प्रदर्शित किया जाएगा।
बोले राजधानी के दिव्यांग

1. 31 साल के कुलदीप पांडेय ने कहा कि दिव्यांग होने पर लोगो की एक सिम्पेथी मिलती है उसकी जरूरत नहीं है हमें सिर्फ एक अच्छा मौका और थोड़ी सी सुविधाएं चाहिए जिससे हम भी अपने परिवार की जिम्मेदारी को निभाने में सहयोग कर पाए।
2 . 48 साल के अब्बास ने कहा कि पार्क बनने से हमारे जैसे सभी दिव्यांग भाईयो और बहनों को बहुत लाभ की उम्मीद है।

Hindi News/ Lucknow / लखनऊ में बनेगा UP का पहला दिव्यांगों के लिए पार्क, गैजेट्स, सिस्टम, सेंसर समेत जानिए और क्या मिलेंगी सुविधाएं

ट्रेंडिंग वीडियो