नंदी की पत्नी के पास हैं एसवीवीएल गन प्रयागराज जिले के शहरी दक्षिण सीट से भाजपा उम्मीदवार नंद गोपाल नंदी के पास एक पिस्टल एक राइफल व एक एसवीवीएन गन है नंद गोपाल नंदी के साथ उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता भी असलहों की शौकीन है। उनके पास एक राइफल एक पिस्तौल और एक एसवीवीएल गन है। शहरी उत्तरी से कांग्रेस उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह अससहों के शौकीन है इनके पास रिवाल्वर पिस्टल है वहीं की पत्नी गीता सिंह रिवाल्वर व राइफल दोनों रखती हैं।
नीलम करवरिया के पास पिस्टल मेजा विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी नीलम करवरिया के पास पिस्टल है वहीं इनके पति उदय भान करवरिया पिस्टल व राइफल दोनों रखते हैं। प्रतापपुर से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी विजया यादव अससहों की शौकीन है यह बंदूक व राइफल रखती हैं। मंझनपुर विधानसभा सीट से सपा उम्मीदवार इंद्रजीत सरोज असलहों के शौकीन हैं इनके पास पिस्टल व गन है वहीं की पत्नी रिवाल्वर व रायफल रखती हैं। समाजवादी प्रत्याशी पूजा पाल भी असलहों की शौकीन है और यह अपने पास रिवाल्वर, राइफल सहित बंदूक रखती हैं।
कुंडा विधानसभा सीट से प्रत्याशी रघुराज प्रताप सिंह के पास रिवाल्वर, पिस्टल व बंदूक है वहीं इनकी पत्नी भावनी सिंह असलहों की शौकीन हैं। इनके पास तीन असले हैं यह अपने पास पिस्टल राइफल व बंदूक रखती हैं। पट्टी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र प्रताप सिंह उर्फ मोती सिंह असलहों के शौकीन हैं। यह राइफल और रिवाल्वर रखते हैं वहीं इनती पत्नी भी असलहों की शौकीन है जो अपने पास डीबीएल गन और रिवाल्वर रखती हैं। रामपुर खास सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आराधना मिश्रा मोना के पास भी पिस्टल का लाइसेंस है इनके पति अंबिका मिश्रा भी असलहों के शौकीन हैं जो पिस्टल व बंदूक अपने पास रखते हैं।