2017 के विधासभा चुनाव में यूपी में संवदेनशील सीटों की संख्या 38 थी वहींं इस बार के चुनाव में “संवेदनशील” सीटों में 35 सीट की बढ़ोतरी हुई है यानि करीब दोगुनी वृद्धि हुई है। हालांकि यूपी पुलिस ने 95 विधानसभा क्षेत्रों को “संवेदनशील” के रूप में चिन्हित किया था। लेकिन बाद इस सूची को संशोधित कर 73 सीटों को संवदेनशील घोषित किया गया।
लखनऊ•Jan 23, 2022 / 02:06 pm•
Vivek Srivastava
2017 के मुकाबले 2022 में करीब दोगुनी हुईं संवेदनशील सीटों की संख्या
Hindi News / Lucknow / UP Election 2022: 2017 के मुकाबले 2022 में करीब दोगुनी हुईं संवेदनशील सीटों की संख्या, सबसे अधिक प्रयागराज में