scriptWinter holidays:हाईकोर्ट में 13 जनवरी से 9 फरवरी तक अवकाश घोषित | Holiday in High Court from 13 January to 9 February | Patrika News
यूपी न्यूज

Winter holidays:हाईकोर्ट में 13 जनवरी से 9 फरवरी तक अवकाश घोषित

Winter holidays:हाईकोर्ट में 13 जनवरी से 9 फरवरी तक शीतकालीन अवकाश घोषित हो गया है। हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल ने इसकी सूचना जारी कर दी है।

लखनऊJan 05, 2025 / 08:35 am

Naveen Bhatt

Winter-vacation-will-start-in-Uttarakhand-High-Court-from-January-13

नैनीताल हाईकोर्ट

Winter holidays:हाईकोर्ट में 13 जनवरी से शीतकालीन अवकाश रहेगा। उत्तराखंड हाईकोर्ट के रजिस्ट्रार जनरल कहकशां खान की ओर से जारी सूचना के अनुसार 13 जनवरी से 9 फरवरी तक अवकाश रहेगा। इस दरमियान अवकाशकालीन कोर्ट बैठेगी। मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति जी नरेंद्र की अनुमति के बाद अवकाशकालीन कोर्ट के लिए जजों का मनोनयन किया गया है। रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के मुताबिक अवकाश की अवधि में 13 से 19 जनवरी तक न्यायमूर्ति आलोक वर्मा, 20 से 26 जनवरी तक न्यायमूर्ति विवेक भारती शर्मा, 27 जनवरी से 2 फरवरी तक न्यायमूर्ति राकेश थपलियाल जबकि 2 से 9 फरवरी तक न्यायमूर्ति पंकज पुरोहित महत्वपूर्ण वादों की सुनवाई करेंगे। हाईकोर्ट हफ्ते में दो दिन आवश्यक वादों की सुनवाई करेगी।

मंगलवार-गुरुवार को चलेगी कोर्ट

उत्तराखंड हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल की ओर से जारी सूचना के अनुसार अवकाशकालीन कोर्ट मंगलवार और गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे से चलेगी। उन्होंने बताया कि अवकाशकालीन न्यायाधीश वर्चुअल और फिजिकल मोड से कोर्ट का संचालन करेंगे। कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर इसका लिंक मौजूद रहेगा।

Hindi News / UP News / Winter holidays:हाईकोर्ट में 13 जनवरी से 9 फरवरी तक अवकाश घोषित

ट्रेंडिंग वीडियो