scriptयूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित | UP deputy CM keshav maurya corona postive | Patrika News
लखनऊ

यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित

यूपी में डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इस बात पुष्टि की है।

लखनऊOct 02, 2020 / 10:52 pm

Abhishek Gupta

Keshav Prasad Maurya

केशव प्रसाद मौर्य

लखनऊ. यूपी में डीप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) भी कोरोना (Coronavirus in UP) संक्रमित हो गए हैं। उन्होंने खुद इस बात पुष्टि की है। अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर उन्होंने लिखा कि कोरोना संक्रमण के प्रारंभिक लक्षण आने के बाद मैंने कोविड 19 टेस्ट करवाया जिसमें आज मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। आप सभी से मेरा निवेदन है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी मेरे सम्पर्क में आएं हैं, वो सभी निकटतम स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें एवं कोविड नियमों का पालन करें। बता दें कि, उत्तर प्रदेश सरकार के कई मंत्री कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। कोरोना संक्रमित दो कैबिनेट मंत्रियों कमल रानी वरुण और चेतन चौहान का निधन भी हो चुका है।
ये भी पढ़ें- हाथरस मामलाः एसपी, डीएसपी, सीओ पर गिरी गाज, सभी हुए सस्पेड, कई पुलिसकर्मियों का होगा नार्को टेस्ट

एक दिन में आए 3,946 मामले-

यूपी में शुक्रवार को 3,946 नए कोरोना संक्रमित मामले आए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,06,995 लोग कोरोना से प्रभावित हो चुके हैं। इनमें कुल 3,51,966 लोग पूर्णतया उपचारित होकर डिस्चार्ज किए गए। प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 86.47 फीसदी है। वहीं 49,112 लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है। 5917 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है। ACS, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य, अमित मोहन ने बताया कि प्रदेश के 1,28,604 क्षेत्रों में 3,96,629 सर्विलांस टीमों के माध्यम से 2,58,52,662 घरों के 12,81,38,151 जनसंख्या का सर्वेक्षण किया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले 24 घंटों में 1,62,212 सैंपल्स की जांच की गई। अब तक कुल 1,04,26,042 सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।

Hindi News / Lucknow / यूपी डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य कोरोना संक्रमित

ट्रेंडिंग वीडियो