ये भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडेय कोरोना पॉजिटिव, भाजपा सांसद की भी रिपोर्ट आई पॉजिटिव इन बिंदुओं पर होगी चर्चा- देखा जा रहा है कि कोरोना की रोकथाम के लिए पूरा अलग सिस्टम बनाया गया है, लेकिन लापरवाही अब भी हो रही है। इसी को देखते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना के कारण जिन मरीजों की अस्पताल में मौत हो रही है, उन सभी मामलों में अब देखा जाएगा कि सर्विलांस टीम समय से पहुंची या नहीं। इस बात की भी पड़ताल की जाए जांच और इलाज शुरू होने में किसी प्रकार की देर तो नहीं हुई। निजी अस्पतालों में जो मरीज टेस्ट में पॉजिटिव पाए जाते हैं, उनकी सूचना मुख्य चिकित्सा अधिकारी और इंटीग्रेटेड कंट्रोल एंड कमांड सेंटर को समय से दी जा रही है या नहीं। इसकी भी पड़ताल की जाए जिन जिलों में अधिक केस आ रहे हैं वहां टेस्ट बढ़ाने को कहा है वहां टेस्ट बढ़े हैं या नहीं।