प्रदेश में अब तक चार करोड़ 38,22,201 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है। इनमें से तीन करोड़ 67,18,096 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज, तो 71,04,105 लोगों को दूसरी डोज दी गई है। यूपी में सीएम के निर्देश पर अग्रेसिव टेस्टिंग, माइक्रो कंटेनमेंट जोन, गांवों में निगरानी समितियों के माइक्रो मैनेजमेंट व ट्रीटमेंट के जरिए कोरोना को नियंत्रित करने के प्रयास किए जा रहे हैं।
बीते दिन 2,55,147 लोगों की कोरोना जांच की गई, जिसमें 42 लोग पॉजिटिव मिले। 99 मरीज स्वस्थ्य हुए। यूपी में पॉजिटिविटी दर भी घटकर 2.67 फीसदी पहुंच गया है। किसी भी जिले में डबल डिजिट में कोरोना के नए मामले सामने नहीं आ रहे। साथ ही यूपी के आठ जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं। इनमें बलरामपुर, अलीगढ़, एटा, बस्ती, हाथरस, फतेहपुर, श्रावस्ती और महोबा शामिल हैं। केस में कमी होने के बावजूद टेस्टिंग में कोई कमी नहीं की जा रही है। अब तक 6.4 करोड़ से ज्यादा कोविड जांच की जा चुकी है, जो पूरे देश में सर्वाधिक है।