scriptसरकार किसानों को केवल तारीख पर तारीख देती है : अजय लल्लू | UP Congress President ajay kumar lallu over kisan protest | Patrika News
लखनऊ

सरकार किसानों को केवल तारीख पर तारीख देती है : अजय लल्लू

कांग्रेस का किसानों के साथ सड़क से लेकर सदन तक जारी रहेगा सहयोग और समर्थन : अजय कुमार लल्लू

लखनऊJan 31, 2021 / 05:07 pm

Hariom Dwivedi

State President Ajay Kumar Lallu press conference

अजय लल्लू बोले- उत्तर प्रदेश में आज अघोषित इमरजेंसी है

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि मैं धन्यवाद देता हूं किसान भाईयों को, तमाम किसान संगठनों को, जिनके कुशल नेतृत्व में शांतिपूर्वक आंदोलन चल रहा है। उन्होंने कहाकि अब तक 68 दिन में 170 से अधिक किसानों ने इस आन्दोलन की सफलता के लिए शहादत दी है। भारतीय जनता पार्टी की सरकार पूरी तरह तानाशाहीपूर्ण हठधर्मितायुक्त रवैया अपनाये हुए हैं। सरकार किसानों को केवल तारीख पर तारीख देती रही है किन्तु उसकी मंशा समाधान का नहीं रहा। वह किसानों को थकाओ और भगाओ की साजिश करती रही है। यही कारण है कि 11 बार किसानों के साथ बैठक के बावजूद कोई समाधान नहीं निकला। सरकार अपने चंद उद्योगपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए हठधर्मिता, अड़ियल रूख और अहंकार के माध्यम से किसानों के विरुद्ध षडयंत्र के तहत वार्ता का ढोंग करती रही और अपमानित भी करती रही। जिसका पर्दाफाश हो चुका है। भाजपा सरकार का किसान विरोधी चेहरा बेनकाब हो चुका है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी किसानों के शांतिमय आंदोलन और अन्नदाता के साथ मजबूती से खड़ी है।
https://www.dailymotion.com/embed/video/x7yqhun

Hindi News / Lucknow / सरकार किसानों को केवल तारीख पर तारीख देती है : अजय लल्लू

ट्रेंडिंग वीडियो