scriptअनुच्छेद 370 हटने पर बोले योगी, ट्वीट कर कहा – ऐतिहासिक भूल सुधारी, भारत में कश्मीर का पूर्ण एकीकरण | UP CM Yogi Adityanath statement on jammu and kashmir decision | Patrika News
लखनऊ

अनुच्छेद 370 हटने पर बोले योगी, ट्वीट कर कहा – ऐतिहासिक भूल सुधारी, भारत में कश्मीर का पूर्ण एकीकरण

केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है।

लखनऊAug 06, 2019 / 12:08 pm

आकांक्षा सिंह

UP CM Yogi Adityanath

अनुच्छेद 370 हटने पर बोले योगी, ट्वीट कर कहा – ऐतिहासिक भूल सुधारी, भारत में कश्मीर का पूर्ण एकीकरण

लखनऊ. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार (Narendra Modi government) ने जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) को लेकर ऐतिहासिक फैसला लिया है। जम्मू-कश्मीर अब अलग केंद्र शासित राज्य (Union territory) बन गया है और लद्दाख (Ladakh) भी अलग प्रदेश बन गया है। राज्यसभा में सोमवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल (Jammu and Kashmir reorganization bill) पेश किया, जो एक लंबी बहस के बाद पारित हो गया। अब मंगलवार को इस बिल को लोकसभा में पेश किया जाएगा, जिसके बाद नए प्रस्ताव को लागू कर दिया जाएगा। वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने कहा है कि अनुच्छेद 370 व 35 ए (Article 370 and 35A) को समाप्त करके ऐतिहासिक भूल सुधारी गई है। अब कश्मीरी बेटियों, अल्पसंख्यकों, दलितों, आदिवासियों को उनका सांविधानिक अधिकार मिलेगा।

https://twitter.com/narendramodi?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1158426239763222530?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1158426521125523469?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/myogiadityanath/status/1158426772192428033?ref_src=twsrc%5Etfw

सीएम योगी (CM Yogi) ने चार ट्वीट करके कश्मीर पर केंद्र सरकार के फैसले की सराहना की। उन्होंने कश्मीर को भारतीयता के एक सूत्र में पिरोकर सात दशकों की मां भारती की आकांक्षा पूरी करने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी व गृहमंत्री अमित शाह का कोटिश: अभिनंदन किया और देशवासियों को बधाई दी। कहा, भारत मां इस निर्णय से अभिभूत होगी और आज उन्हें अपने सपूतों पर निश्चित ही गर्व महसूस हो रहा होगा।

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने लिखा, इस ऐतिहासिक और साहसिक निर्णय से एक ऐतिहासिक भूल सुधारी गई है। अब जम्मू-कश्मीर को दिया विशेष राज्य का दर्जा खत्म हो गया है और कश्मीर भी अन्य राज्यों की तरह भारत का अभिन्न अंग बन गया है? कश्मीर का भारत में पूर्ण एकीकरण हो गया है। इससे आतंकवाद का खात्मा होगा, शांति स्थापित होगी और कश्मीर में सामाजिक तथा आर्थिक विकास की रफ्तार तेज होगी।

उन्होंने कहा कि कश्मीरियों को पूरे देश में शिक्षा और रोजगार के अवसर मिलेंगे और भारत का हर नागरिक भी पर्यटन, व्यापार के लिए कश्मीर आ-जा सकेगा। कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग था, है और आने वाले भविष्य में सदा सर्वदा रहेगा।

Hindi News / Lucknow / अनुच्छेद 370 हटने पर बोले योगी, ट्वीट कर कहा – ऐतिहासिक भूल सुधारी, भारत में कश्मीर का पूर्ण एकीकरण

ट्रेंडिंग वीडियो