यूपी की दस सीटों पर होने हैं उपचुनाव
उत्तर प्रदेश की दस सीटों पर होने वाले उपचुनाव की तैयारियां तेज हो गई हैं। लखनऊ में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई जिसमें उपचुनाव की रणनीति और उम्मीदवारों के चयन पर चर्चा हुई। भाजपा ने सभी सीटों के लिए तीन-तीन संभावित उम्मीदवारों का पैनल बनाया है।
जातीय समीकरण का रखा गया है खयाल
बैठक में
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, संगठन महामंत्री धर्मपाल और दोनों उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित कई पदाधिकारी उपस्थित थे। चर्चा में जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों का ध्यान रखा गया। दरअसल चुनाव आयोग अब यूपी में उपचुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकता है। माना जा रहा है कि ये नवंबर में होंगे। भाजपा और सपा दोनों ही पार्टियों की तैयारियां जोरों से चल रही हैं।
इन सीटों पर होना है चुनाव
यूपी में करहल, मिल्कीपुर, सीसामऊ, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, खैर और मीरापुर इन दस सीटों पर उपचुनाव होंगे। इनमें से पांच सीटें सपा, तीन भाजपा और एक-एक सीट रालोद और निषाद पार्टी के पास हैं। एक तरफ मुख्यमंत्री योगी खुद चुनाव की तैयारियों में जुटे हैं तो वहीं सपा के खेमे में भी हलचल हो रही है।