उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सहयोगी और योगी कैबिनेट में मंत्री संजय निषाद भाजपा के इस फैसले से नाखुश हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, संजय निषाद ने भाजपा से यह मांग की है कि मझवा और कटहरी सीट उनके दल के लिए छोड़ी जाए। इन सीटों पर संजय निषाद अपने पार्टी के उम्मीदवार उतारने की तैयारी में हैं। भाजपा की तरह निषाद पार्टी के लिए भी यह चुनाव काफी अहम है। हालांकि, इस मामले पर संजय निषाद और भाजपा की तरफ से कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
उपमुख्यमंत्री को दी गई संजय निषाद को मनाने की जिम्मेदारी
बीजेपी की बैठक में उपमुख्यमंत्री
केशव मौर्य और ब्रजेश पाठक को संजय निषाद को समझाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आपको बता दें कि भाजपा की तरफ से उम्मीदवारों के नाम का अभी तक कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया गया है।
यूपी में इन 10 सीटों पर होने हैं उपचुनाव
प्रदेश में जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होने हैं, उनमें खैर, गाजियाबाद, करहल, कुंदरकी, सीसामऊ, मिल्कीपुर, कटेहरी, मझवां, फूलपुर और मीरापुर सीटें शामिल हैं। इसमें भाजपा का खासतौर से कुंदरकी, सीसामऊ, मिल्कीपुर और कटेहरी पर फोकस है। गाजियाबाद और खैर पहले से पार्टी के पास थीं। वहीं मझवां और फूलपुर सीटों पर भी एनडीए का कब्जा था।