48 लाख छात्रों को रिजल्ट का इंतजार बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 10वीं और कक्षा 12वीं के करीब 48 लाख छात्रों को अपने रिजल्ट का इंतजार है। इनमें से 27.8 लाख छात्र कक्षा 10वीं के लिए और 24.1 लाख छात्र कक्षा 12वीं के लिए बोर्ड परीक्षा में बैठे थे।
मेल आईडी पर प्राप्त होगा रिजल्ट उत्तर प्रदेश बोर्ड ने मार्च और अप्रैल के महीने में यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की थीं। छात्र अपने परिणाम ऑनलाइन देख सकेंगे। साथ ही रिजल्ट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। वे रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भी रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं। दरअसल इस बार बोर्ड छात्रों के परिणाम उनके रजिस्टर्ड मेल आईडी पर भेजने की योजना बना रहा है। ऐसे में रिजल्ट आने के बाद यदि आधिकारिक वेबसाइट हैंग हो जाती है तो छात्र अपने ईमेल आईडी पर आए रिजल्ट देख सकते हैं।
क्यों हो रही थी परिणाम घोषित होने में देरी यूपी बोर्ड परिणाम घोषित होने में देरी का कारण कुछ छात्रों का प्रैक्टिकल परीक्षा न दे पाना था। बोर्ड ने ऐसे छात्रों को प्रैक्टिकल परीक्षा देने का मौका दिया। इसके बाद ही यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के परिणाम घोषित किया जाना तय किया गया है।