10 में यूपी टॉपर तो 12 में सिटी टॉपर रहे गौतम दसवीं में यूपी टॉपर और 12वीं में सिटी टॉपर रहे कानपुर के गौतम रघुवंशी को जेईई एडवांस में 323 रैंक हांसिल की थी। यह उनकी कैटेगरी रैंक है। वह आईआई में इलेक्ट्रिकल्स इंजीनियरिंग से पढ़ाई कर रहे। कानपुर के विजय नगर के रहने वाले गौतम रघुवंशी के पिता धीरज रघुवंशी केडीए कर्मी हैं और मां गृहिणी हैं। गौतम ने बताया कि आईआईटी करने के बाद गौतम आईएएस की तैयारी करेंगे।
यूपी बोर्ड की परीक्षाओं में अब तक प्रदेश कुछ खास ऐसे शहर हैं जिन्होंन पिछले पांच सालों में सबसे ज्यादा टॉपर्स दिए हैं। इनमें कानपुर, बाराबंकी, फतेहपुर, रायबरेली, लखनऊ, प्रयागराज, सीतापुर, मेरठ, गोरखपुर, वाराणसी और आगरा हैं। वहीं पिछली साल हाईस्कूल और इंचरमीडिएट दोनों में बागपत के छात्रों ने टॉप किया था। इंटर के टॉपर अनुराग मलिक तो वहीं दसवीं की टॉपर रिया जैन थी।
आप भी यहां चेक करें अपना रिजल्ट उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP)द्वारा रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट upmsp.edu.in, upresults.nic.in और upmspresults.up.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस वर्ष 2022 यूपी बोर्ड द्वारा ली गई 10वीं क्लास की परीक्षा में 25, 25, 007 स्टूडेंट ने भाग लिया। वहीं इंटरमीडिएट यानी 12वीं में 22,50,742 लाख स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया। इस तरह दोनों क्लासों को मिलाकर कुल 47,75,749 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी है।