scriptUP Board Examination 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा होगी रद्द ! 12वीं के एग्जाम को लेकर भी बड़ी खबर | UP Board 10th and 12th Examination 2021 latest news | Patrika News
लखनऊ

UP Board Examination 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा होगी रद्द ! 12वीं के एग्जाम को लेकर भी बड़ी खबर

वश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सीआईएससीई (CISCE) और सीबीएसई (CBSE) की तरह ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड UP Board) भी हाईस्कूल की परीक्षा (UP Board High School Examination) कैंसिल करने की तैयारी कर रहा है।

लखनऊMay 18, 2021 / 12:50 pm

नितिन श्रीवास्तव

UP Board Examination 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा होगी रद्द, 12वीं के एग्जाम को लेकर भी बड़ी खबर

UP Board Examination 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा होगी रद्द, 12वीं के एग्जाम को लेकर भी बड़ी खबर

लखनऊ. वश्विक महामारी कोरोना वायरस के चलते सीआईएससीई (CISCE) और सीबीएसई (CBSE) की तरह ही उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपी बोर्ड UP Board) भी हाईस्कूल की परीक्षा (UP Board High School Examination) कैंसिल करने की तैयारी कर रहा है। दरअसल कोरोना के चलते बढ़ रहे लॉकडाउन को देखते हुए बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ला ने प्रदेश सभी जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों (DIOS) से हाईस्कूल (10th) के छमाही (Half Yearly) और प्री बोर्ड परीक्षा के परिणाम (Pre Board Examination Result) को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करने के निर्देश जारी किये हैं।

 

कोरोना के चलते रद्द होगी परीक्षा

जानकारी के मुताबिक इस हालात में अब यूपी बोर्ड की परीक्षाएं करवाना आसान नहीं है, इसलिए बोर्ड हाईस्कूल के छात्रों को 11वीं में प्रमोट करने का मन बना चुका है। आपको बता बता दें कि 2021 की यूपी बोर्ड परीक्षा के लिए 10वीं के 2994312 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया है। वहीं 12वीं की परीक्षा को लेकर फैसला 20 मई के बाद होना हैं. कहा जा रहा है कि कोरोना कर्फ्यू के हटते ही परीक्षाएं करवाई जा सकती हैं।

 

सभी प्रधानाचार्यों से मांगी गई जानकारी

यूपी बोर्ड के सचिव दिव्यकांत शुक्ल ने सभी जिलों के डीआईओएस से कहा है कि वे सभी प्रधानाचार्यों से मांगी गई जानकारी को बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड करवा दें। जिस जिले की जानकारी अपलोड नहीं होगी, उसकी जिम्मेदारी संबंधित जिले के डीआईओएस की होगी। जानकारी के मुताबिक छमाही और प्री बोर्ड परीक्षा के आधार पर छात्रों को 11वीं में प्रोन्नति दे दी जाएगी। हालांकि अब तक शासन या यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल परीक्षा निरस्त करने संबंधी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन जिस प्रकार कोरोना कर्फ्यू बढ़ रहा है उसमें परीक्षा कराना संभव नहीं दिख रहा। आपको बता दें कि यूपी बोर्ड के अधिकारी पहले परीक्षा निरस्त करने के मूड में नहीं थे, लेकिन अब कोई और रास्ता नहीं दिख रहा।

Hindi News / Lucknow / UP Board Examination 2021: यूपी बोर्ड की हाईस्कूल की परीक्षा होगी रद्द ! 12वीं के एग्जाम को लेकर भी बड़ी खबर

ट्रेंडिंग वीडियो