उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की निदेशक डॉ सरिता तिवारी ने पहले दोपहर दो बजे हाईस्कूल और शाम 4 बजे बारहवी का परिणाम घोषित किया। हाईस्कूल में 97.65 फीसदी और इंटरमीडिएट में 95.40 फीसदी अंक सबसे अधिक रहे। यूपी के कानपुर, हमीरपुर, लखनऊ, बांदा, शामली, गाजियाबाद आदि जिलों में अधिक टॉपर दिए। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वॉ करके सभी उत्तीर्ण हुए छात्र-छात्राओं को शुभकामनाएं दी है।
यह भी पढ़े –
UP Board 12th Result 2022: बारहवीं का रिजल्ट घोषित, यूपी में टॉपर रहीं दिव्यांशी हाईस्कूल का 88.18 फीसदी परिणाम हाईस्कूल में कानपुर घाटमपुर के प्रिंस पटेल 97.65 अंकों के साथ टॉपर रहे। जबकि दूसरे स्तान पर संस्कृति ठाकुर, किरन कुशावाहा और तीसरे स्थान पर अनिकेत शर्मा रहे। दसवीं में 91.69 फीसदी छात्राएं और 85.25 फीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए। दसवीं में कुल 88.18 फीसदी छात्र शामिल हुए। हाईस्कूल के 27,81,654 परीक्षार्थी ने परीक्षा दी थी।
बारहवीं में फतेहपुर की दिव्यांशी अव्वल इंटरमीडिएट में फतेहपुर की दिव्यांशी 95.40 फीसदी अंक हांसिल कर प्रदेश की टॉपर बनीं। दूसरे स्थान पर अंशिका यादव और योगेश प्रताप रहे। डॉ सरिता तिवारी के अनुसार बारहवीं में 90.15 छात्राएं तो वहां 81.21 फीसदी छात्र ही उत्तीर्ण हुए। लड़को की तुलना में 8.94 फीसदी छात्राएं अधिक पास हुई हैं। इंटरमीडिएट में कुल 24,11,035 विद्यार्थियों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। पंजीकृत परीक्षार्थियों में से 22,50,742 परीक्षा में बैठे थे।
यह भी पढ़े –
UP Board 10th Result 2022: हाईस्कूल में 91.69 फीसदी लड़कियां पास, पिछड़ गए लड़के यूपी बोर्ड में लड़कियों को जलवा यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में ओवर ऑल 85.33 छात्र-छात्राएं पास हुए। इंटर मीडिएट में छात्राओं का जलवा रहा। 90.15 पीसदी छात्राएं उत्तीर्ण हुई। लड़को की तुलना में 8.94 फीसदी अधिक छात्राएं पास हुईं। वहीं 2021 कोविड काल में 97.47 छात्र तो 98.04 फीसदी छात्राएं पास हुई थी। हाईस्कूल में भी बालकों का उत्तीर्ण प्रतिशत 85.25 तथा बालिकाओं का उत्तीर्ण प्रतिशत 91.69 रहा।