विदेश से चार्ज लेने वाली पहली ऐसी आईएएस बी चंद्रकला के ट्रांसफर से जुड़ा एक किस्सा भी हो, जो काफी चर्चा में रहा। दरअसल 15 अक्टूबर 2015 को जब आईएएस बी चंद्रकला का तबादला डीएम मथुरा से बुलंदशहर के जिलाधिकारी (DM Chandrakala) के पद पर हुआ था, तब वह दुबई में छुट्टियां मनाने गई थीं। चंद्रकला के छुट्टी पर जाने के दो दिन बाद ही सूबे अखिलेश सरकार ने ट्रांसफर आदेश जारी कर दिए। इसके अलावा तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सख्त निर्देश भी जारी किए कि सभी अधिकारी उसी रात अपना चार्ज संभाल लें। जिसके बाद हर हाल में बी चंद्रकला को दुबई से ही उसी रात बुलंदशहर डीएम का चार्ज लेना पड़ा था। जिसके चलते बी चंद्रकला ने फैक्स और ईमेल से चार्ज ले लिया था। आपको बता दें कि बी चंद्रकला पहली ऐसी आईएएस अधिकारी हैं, जिन्होंने विदेश में रहते हुए किसी जिले के डीएम का चार्ज लिया।
IAS बनने में पति का सपोर्ट 2008 बैच की यूपी कैडर की आइएएस अधिकारी बी चंद्रकला का जन्म तेलंगाना के करीमगनर जिले में हुआ। स्नातक की पढ़ाई के बाद ही उनकी शादी हो गई। शादी के बाद अपने पति के सपोर्ट से उन्होंने यूपीएससी परीक्षा (UPSC Exam) की तैयारियां शुरू कीं और सफलता प्राप्त करते हुए 409वीं रैंक हासिल की। ऐसा कहा जाता है कि बी चंद्रकला के आईएएस बनने में उनके पति का सबसे ज्यादा योगदान रहा। IAS बी चंद्रकला की एक बेटी भी है।
बी चंद्रकला की पोस्टिंग बी चंद्रकला अपनी प्रशासनिक सेवा के शुरूआती सफर में इलाहाबाद में सीडीओ और एसडीएम रहीं। बुलंदशहर में डीएम रहते हुए चंद्रकला पहली बार चर्चा में आईं। इसके बाद उनका तबादला मथुरा डीएम के पद पर कर दिया गाय। वह बिजनौल और मेरठ में भी डीएम के पद पर रहीं। मार्च 2017 में मेरठ से उन्हें प्रतिनियुक्ति पर दिल्ली भेज दिया गया। केंद्र सरकार में उन्हें उपसचिव पेयजल बनाया गया। फिर वह केंद्र सरकार के स्वच्छता मंत्रालय से भी जुड़ीं। फरवरी 2018 में केंद्रीय राज्य मंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का प्राइवेट सेक्रेटरी बनाने के बाद मार्च 2018 में यूपी सरकार में उनकी अपने मूल कैडर में वापसी हुई। जिसके बाद वह लखनऊ में विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा बनीं।