प्रमुख घटनाक्रम
लखनऊ एनकाउंटर: चिनहट में 25 हजार के इनामी सोविंद कुमार का एनकाउंटर।गाजीपुर एनकाउंटर: गहमर में बिहार निवासी सनी दयाल पुलिस मुठभेड़ में ढेर।
गिरफ्तारी: 3 बदमाशों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में नकदी और आभूषण बरामद।
फरार: गैंग के दो सदस्य अभी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
UP Police Encounter Video : लखनऊ और गाजीपुर में हुई गैंगस्टर मुठभेड़, करोड़ों की बैंक चोरी में दो बदमाश ढेर, तीन गिरफ्तार
बरामदगी
पहले दिन: 3 लाख नकद1889 ग्राम सोना
1240 ग्राम चांदी
तमंचा और अन्य सामान
दूसरे दिन:
9.17 लाख नकद4 किलो 93 ग्राम सोना
11 किलो चांदी के जेवरात
अपराधियों की योजना: लखनऊ निवासी विपिन कुमार ने इस लूटकांड को अंजाम देने के लिए बिहार के गैंग को बुलाया था। गैंग ने 4 दिन तक बैंक के आसपास रेकी की और 17 दिसंबर से इलाके में सक्रिय था।