scriptयूपी वालों के लिए गुड न्यूज, बस के किराए में भारी कटौती, जानें कितनी होगी बचत | Good news for people of UP huge reduction in bus fares of UP Roadways know how much you will save while travelling | Patrika News
लखनऊ

यूपी वालों के लिए गुड न्यूज, बस के किराए में भारी कटौती, जानें कितनी होगी बचत

UP Roadways Fare Discount: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेशवासियों को बड़ी राहत देते हुए एसी जनरथ और शताब्दी बसों के किराए में कटौती की है। यह फैसला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 100वीं जयंती के अवसर पर लिया गया। आइए आपको बताते हैं कितनी छूट मिलने वाली है।

लखनऊDec 25, 2024 / 09:29 pm

Prateek Pandey

UP Bus Fare Reduction 2024
UP Bus Fare Reduction 2024: परिवहन विभाग के मुताबिक इन बसों का किराया 25 दिसंबर से 20% तक घटा दिया गया है। इससे यात्रियों को सर्दी के मौसम में राहत मिलेगी और वे अब सस्ती दरों पर एसी बसों में यात्रा कर सकेंगे।

20% तक मिलने वाला है लाभ

पहले एसी जनरथ और शताब्दी बसों में 100 किमी की यात्रा के लिए यात्रियों को 163 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब यह घटाकर 145 रुपये कर दिया गया है। सामान्य बसों में 100 किमी का किराया 130 रुपये है, जबकि नई दरों के बाद केवल 15 रुपये अधिक देकर यात्री एसी बसों का लाभ उठा सकेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एसी बस सेवाओं को जन उपयोगी बनाने और अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
यह भी पढ़ें

Lucknow के रास्ते 4 राज्यों की चलेंगी मेला स्पेशल ट्रेनें

कब तक मिलेगी छूट

यह छूट सर्दियों के मौसम तक जारी रहेगी, जबकि गर्मियों में पुरानी दरें फिर से लागू हो सकती हैं। परिवहन विभाग का मानना है कि इस कदम से एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी और कुंभ जैसे आयोजनों के दौरान इन बसों की मांग बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें

रेलवे का बड़ा ऐलान, महाकुंभ के लिए चलाई जाएंगी 18 स्पेशल ट्रेनें

यूपी में वर्तमान में 608 जनरथ बसें, 75 पिंक बसें और 50 से अधिक शताब्दी बसें चलती हैं। कुल मिलाकर 750 से अधिक बसों का किराया कम किया गया है। इससे एसी बसों में सफर करना पहले से अधिक किफायती हो जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि यह पहल उन यात्रियों को भी फायदा पहुंचाएगी जो महंगे किराए की वजह से एसी बसों में सफर नहीं कर पाते थे। अब ये बसें किफायती होने से लोग ज्यादा संख्या में इनका उपयोग कर सकेंगे।

Hindi News / Lucknow / यूपी वालों के लिए गुड न्यूज, बस के किराए में भारी कटौती, जानें कितनी होगी बचत

ट्रेंडिंग वीडियो