20% तक मिलने वाला है लाभ
पहले एसी जनरथ और शताब्दी बसों में 100 किमी की यात्रा के लिए यात्रियों को 163 रुपये देना पड़ता था, लेकिन अब यह घटाकर 145 रुपये कर दिया गया है। सामान्य बसों में 100 किमी का किराया 130 रुपये है, जबकि नई दरों के बाद केवल 15 रुपये अधिक देकर यात्री एसी बसों का लाभ उठा सकेंगे। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने कहा कि एसी बस सेवाओं को जन उपयोगी बनाने और अधिक यात्रियों को आकर्षित करने के लिए यह कदम उठाया गया है। कब तक मिलेगी छूट
यह छूट सर्दियों के मौसम तक जारी रहेगी, जबकि गर्मियों में पुरानी दरें फिर से लागू हो सकती हैं। परिवहन विभाग का मानना है कि इस कदम से एसी बसों में यात्रा करने वाले यात्रियों की संख्या में वृद्धि होगी और कुंभ जैसे आयोजनों के दौरान इन बसों की मांग बढ़ेगी।
यूपी में वर्तमान में 608 जनरथ बसें, 75 पिंक बसें और 50 से अधिक शताब्दी बसें चलती हैं। कुल मिलाकर 750 से अधिक बसों का किराया कम किया गया है। इससे एसी बसों में सफर करना पहले से अधिक किफायती हो जाएगा। परिवहन मंत्री ने कहा कि यह पहल उन यात्रियों को भी फायदा पहुंचाएगी जो महंगे किराए की वजह से एसी बसों में सफर नहीं कर पाते थे। अब ये बसें किफायती होने से लोग ज्यादा संख्या में इनका उपयोग कर सकेंगे।