ये भी पढ़ें- मायावती को लगा बड़ा झटका, बसपा छोड़कर सपा में शामिल हुआ यह बड़ा नेता, अखिलेश ने की यह बड़ी घोषणा फरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल के लिए पहुंचे एसपी अमित कुमार ने बताया कि मामले की जांच चल रही है। जल्द ही वारदात का कारण पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि परिवार गांव के बाहर आश्रम में रहता था। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। संपत्ति व जमीन विवाद काे एंगल को भी खंगाला जा रहा है। इस संबंध में गांव के लोगों, प्रधान और चौकीदार से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस इस घटना को बहुत गंभीरता से ले रही है।
यह वारदात अति-दुःखद- मायावती मामले पर राजनीति गर्माते देर नहीं लगी और बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने तुरंत सरकार को घेरा। उन्होंने कहा कि हरदोई के आश्रम में तीन लोगों की सोते समय ईट पत्थर से कूचकर की गई हत्या अति-दुःखद है। ऐसी बढ़ती आपराधिक घटनायें अति-चिन्ताजनक है। घटना से पूरे इलाके में भय व सनसनी का माहौल व्याप्त। सरकार इस ओर ध्यान दे तो बेहतर होगा। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि यूपी की भाजपा सरकार में वैसे तो सर्वसमाज के लोग हर प्रकार की जुल्म-ज्यादती से पीड़ित हैं किन्तु दलितों के उपर अन्याय-अत्याचार की लगातार हो रही घटनायें अति-चिन्ता की बात है। रायबरेली में पुलिस बर्बता में दलित युवक की मौत व आगरा में तीन दलित की हत्या आदि अति-दुःखद व अति-निन्दनीय। यूपी की इन ताजा घटनाओं के सम्बंध में सरकार दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी धाराओं में त्वरित कार्रवाई करने के साथ ही खासकर कमजोर वर्गों के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग है। यूपी में आए दिन ऐसी दर्दनाक घटनायें यहाँ जंगलराज होने को ही साबित करती हैं।
ये भी पढ़ें- दो सपा नेता का हुआ निधन, अखिलेश यादव ने दिया यह बयान सीएम प्रशासनिक व्यवस्था के आगे घुटने टेक लाचार बने हुए- अजय कुमार लल्लू कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहा कि हरदोई में एक ही परिवार के 3 लोगों की हत्या। देवरिया में व्यक्ति की गोली मारकर हत्या। मथुरा में रेप के बाद 8 साल की बच्ची की हत्या।लखनऊ में बुजुर्ग की हत्या।दुपहरी ढली नहीं कि ‘जंगलराज’ अपनी कहानी लिखने लगा।नाम बदलने वाले मुख्यमंत्री ने सदन में “अपराध” को विकास बना दिया। असल में उप्र में अपराध 250 नहीं 1000 की स्पीड से आगे बढ़ रहा है। गृह विभाग के अगुवा सूबे के मुख्यमंत्री प्रशासनिक व्यवस्था के आगे घुटने टेक लाचार बने हुए।