Toti Stolen: अपना दल (S) विधायक के सरकारी आवास से टोटी चोरी, चोरों की तलाश में दौड़ी पुलिस
Toti Stolen: यूपी की राजधानी लखनऊ में अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा के सरकारी आवास से चोरों ने टोटी और प्लंबिंग का सामान चोरी कर लिया। लखनऊ के पॉश एरिया बटलर पैलेस में चोरी की वारदात से हड़कंप मचा है।
Toti Stolen: अपना दल (S) विधायक के सरकारी आवास से टोटी चोरी, चोरों की तलाश में दौड़ी पुलिस
Toti Stolen: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित विधायक निवास में चोरों ने हाथ साफ कर दिया। निर्माणाधीन विधायक आवास से चोरों ने टोटी और प्लंबिंग का अन्य सामान चोरी कर लिया। लखनऊ के सबसे पॉश एरिया बटलर पैलेस में चोरी की वारदात से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा है। जिस आवास में चोरी की वारदात बताई जा रही है। उसमें फिलहाल कुछ निर्माण कार्य चल रहा है। यह आवास यूपी के सिद्धार्थनगर की शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से अपना दल (एस) के विधायक विनय वर्मा को हाल ही में अलॉट किया गया था।
विधायक विनय वर्मा ने बताया कि उन्हें कुछ दिन पहले ही बी-1, बटलर पैलेस कालोनी स्थिति सरकारी आवास आंवटित हुआ है। उन्होंने बताया कि मकान में राज्य संपत्ति विभाग कार्य कर रहा है। ऐसे में वह परिवार के साथ आवास में नहीं रहते हैं। 31 अगस्त को उन्हें लखनऊ आना था। इसलिए उन्होंने अपने आवास की साफ सफाई कराने के लिए परिचित अनुराग मिश्रा को भेजा था। अनुराग के आवास पर पहुंचने के बाद पता चला कि वहां से टोटी समेत प्लंबिंग का काफी सामान चोरी हो चुका है। इसके बाद उन्होंने हजरत गंज कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है।
अनुराग मिश्रा ने पुलिस को दी चोरी की सूचना
विधायक विनय वर्मा ने बताया कि उनके सहयोगी अनुराग मिश्रा ने सरकारी आवास में चोरी की सूचना पहले उन्हें फिर डायल-112 पर फोन कर पुलिस को दी। विधायक के सरकारी आवास में चोरी की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। आनन फानन मौके पर पुलिस चौकी डालीबाग के पुलिसकर्मियों पहुंचे। उन्होंने मामले की छानबीन की। इसके बाद मामले में विधायक की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया गया।
विधायक विनय वर्मा ने शीघ्र दोषियों विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की है। उधर, पुलिस का कहना है कि मामले में गहन जांच-पड़ताल की जा रही है। इंस्पेक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी कैमरों को खंगाला जा रहा है। जल्द ही चोर पकड़ा जाएगा।
Hindi News / Lucknow / Toti Stolen: अपना दल (S) विधायक के सरकारी आवास से टोटी चोरी, चोरों की तलाश में दौड़ी पुलिस