लखनऊ. देश की राजधानी लखनऊ का बॉलीवुड कनेक्शन काफी समय से रहा है। चाहे कोई पीरियॉडिक फिल्म हो या ड्रामा सेंट्रल फिक्शनल मूवी, अपने शहर लखनऊ का बॉलीवुड शूटिंग से खास कनेक्शन रहा है। चाहे अजय देवगन की फिल्म ‘रेड’ की शूटिंग हो या फिर सुनो ना संग मरमर गाना हो, बड़ी से बड़ी फिल्मों की शूटिंग यहां हो चुकी है। लखनऊ अपनी आबोहवा, तहजीब और मेहमान नवाजी के लिए फेमस है। इस शहर की खूबसूरती, यहां के पार्क्स, किले और कल्चर वो चीज है, जिसकी वजह से ये बॉलीवुड के दिल की धड़कन है। लखनऊ में कई फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है। सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड फिल्मों में भी आपको लखनऊ की तहजीब और मेहमान नवाजी देखने को मिलेगी।
फिल्म विकास परिषद के उपाध्यक्ष गौरव द्विवेदी बताते हैं कि किसी भी फिल्म की शूटिंग के लिए डायरेक्टर्स और प्रोडयूसर्स ऐसी लोकेशन ढ़ूंढते हैं, जो कहानी की डिमांड को पूरा कर सके। शूटिंग में टीम मेंबर्स को सरकार की तरफ से कितना पैसा मिलना है, उन्हें कितनी सब्सिडी दी जाएगी, इन सब बातों का भी ध्यान रखा जाता है। जानकारी के लिए हम आपको बता दें कि गौरव द्विवेदी ने फिल्म मेरी शादी में जरूर आना में रोल किया है। वो बताते हैं कि राजकुमार राव तो जैसे लखनऊ के मुरीद हो गए। सिर्फ उनको ही नहीं बल्कि पूरी टीम को लखनऊ की तहजीब भा गई थी।
लखनऊ में हो चुकी है इन फिल्मों की शूटिंगदावत- ए-इश्क वैसे तो ये फिल्म हैदराबाद में शूट हुई थी, लेकिन दावत-ए -इश्क के कुछ सीन्स लखनऊ में भी शूट किये गए थे। नेशनल अवार्ड विनिंग फिल्म ‘दो दूनी चार’ के डायरेक्टर हबीब फैजल ने फिल्म के ज्यादातर हिस्सों की शूटिंग लखनऊ में की है।
बरेली की बर्फी नाम है बरेली की बर्फी लेकिन फिल्म के एक्टर्स ने असली स्वाद तो लखनऊ में ही चखा था। जी हां, इसके नाम पर मत जाईये क्योंकि फिल्म का ज्यादातर शूटिंग लखनऊ में हुई थी। रेलवे स्टेशन सीन्स और कैटोन्मेंट सीन लखनऊ में शूट हुए थे
इश्कजादे इशकजादे पॉलिटिकल बैकड्रॉप पर दिखाई गयी अर्जुन कपूर और परिणीति चोपड़ा की लव स्टोरी के ज्यादातर सीन नवाबोंं के शहर में शूट किये गए थे। फिल्म का फेमस गाना ‘मैं परेशान’ इसी सिटी में शूट हुआ था। फिल्म के ज्यादातर सीन्स पुराने लखनऊ के चौक में शूट किये गए थे।
तनु वेड्स मनु रिटर्न्सकंगना रनौत के करियर की हिट मूवी़ज में से एक इस फिल्म की शूटिंग लखनऊ के हजरतगंज और चौक वाले एरिया में हुई थी। आपने कंगना का जो कोठी जैसे घर देखा था, वो अपने पुराने लखनऊ का सीन था।
जॉली एलएलबीअक्षय कुमार और हुमा कुरैशी की ये फिल्म अपने लखनऊ के हजरतगंज इलाके में शूट हुई थी। जो सीन फिल्माया गया था, वो था मार धाड़ और गुंडा गरदी का सीन। अक्षय एक दुकान के पास खड़े हुमा से बात कर कर रहे हैं कि तभी अचानक से कुछ गुंडो ने उनपर हमला कर दिया। ये शानदार सीन नॉवेल्टी सिनेमा से हजरतगंज में फिल्माया गया था।
यंगिस्तान जैकी भगनानी और नेहा शर्मा की इस फिल्म का फेमस गाना ‘सुनो ना संगमरमर’ अम्बेडकर पार्क में शूट किया गया था। सिर्फ अम्बेडकर पार्क ही नहीं बल्कि इमामबाढ़ा में भी यंगिस्तान की शूटिंग हुई थी।
उमराव जान 1981 में आई डायरेक्टर मुजफ्फर अली की मूवी उमराव जान को कैसे भूल सकते हैं। रेखा और फारूख शेख की इस फिल्म का फेमस सॉंग ‘दिल चीज क्या है’ लखनऊ के ही स्पॉट पर शूट हुआ है। इस फिल्म की कहानी दिल से निकलकर सीधे जुबां तक निकल आती है। फिल्म के अधिकतर गाने कोठे में शूट हुए हैं।
गदर अगर आपने ये फिल्म देखी है, तो इसका फेमस हैंड पंप सीन आपको याद होगा। जब सनी देओल को हिंदुस्तान मुरदाबाद बोलने के लिए कहा जाता है, तो वो हिंदुस्तान जिंदाबाद बोलते हैं। इसके बाद जो फेोमस हैंड पंप सीन दिखाया जाता है, वो लखनऊ के इमामबाढ़़ा के बाहर शूट किया गया था।
भारथ अन्ने नेनू सिर्फ बॉलीवुड ही नहीं बल्कि टॉलीवुड का भी खास लखनऊ कनेक्शन है। तेलुगू इंडस्ट्री के फेमस एक्टर महेश बाबू की फिल्मभारथ अन्ने नेनू की शूटिंग हजरतगंज के जहांगीरबाग पैलेस, हुस्सैनगंज के नदवा कॉलेज औऱ मूसा बाग पैलेस में हुई थी।
शादी में जरूर आना राजकुमार राव के करियर की टॉप फिल्मों में से एक, इस फिल्म का क्लाइमेक्स सीन यानी कि सत्तु और आरती की शादी वाला सीन बलरामपुर गार्डन में शूट हुआ था। ये अशोक मार्ग, हजरतगंज में पड़ता है। राजकुमार राव को लखनऊ की तहजीब भा गयी थी।
Hindi News / Lucknow / दस का दम: लखनऊ में हुई थी जब इन दस फिल्मों की शूटिंग, तब बोल्ड सीन देखकर थम गयीं थी लोगों की सांसे