scriptहोम आइसोलेशन में भी जरूरत पर मिलेगी ऑक्सीजन, कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं व टीकाकरण पर रोक नहीं | Today five top news 24 april 2021 uttar pradesh | Patrika News
लखनऊ

होम आइसोलेशन में भी जरूरत पर मिलेगी ऑक्सीजन, कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं व टीकाकरण पर रोक नहीं

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें।

लखनऊApr 24, 2021 / 07:41 am

Neeraj Patel

UP Top Five News

यूपी की अब तक की बड़ी खबरें

लखनऊ. पत्रिका उप्र का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। ख़ुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

1. होम आइसोलेशन में भी जरूरत पर मिलेगी ऑक्सीजन
होम आइसोलेशन में स्वस्थ हो रहे 80 प्रतिशत कोरोना संक्रमित, ऑक्सीजन की ढुलाई के लिए उत्तर रेलवे को 20 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया। बोकारो से ऑक्सीजन लेकर रेलवे की ऑक्सीजन एक्सप्रेस शुक्रवार दोपहर रवाना हुई। ट्रेन शनिवार सुबह लखनऊ पहुंचेगी। ट्रेन से ऑक्सीजन के तीन टैंकर आ रहे हैं, जिससे 60 हजार लीटर लिक्विड ऑक्सीजन पहुंच जाएगी।

2. कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं व टीकाकरण पर रोक नहीं
जरूरी सेवाओं व टीकाकरण के लिए कोरोना कर्फ्यू में भी लोगों को आने जाने की रहेगी छूट, कोरोना कर्फ्यू में बंद नहीं होंगी फैक्ट्रियां, उद्योगों में काम करने वाले मजदूर दिल्ली से उत्तर प्रदेश आ सकेंगे। शुक्रवार रात आठ बजे से 59 घंटे का कोरोना कर्फ्यू शुरू हो गया है। यह सोमवार सुबह सात बजे तक प्रभावी रहेगा। इस दौरान सिर्फ अतिआवश्यक सेवा यानी मेडिकल, पुलिस और बंदिश के साथ सरकारी परिवहन सेवा को छोड़कर बाकी लोगों का घर से निकलना पूर्णत: वर्जित रहेगा।

3. नकली रेमडेसिविर बेचने व कालाबाजारी में पुलिस ने 14 लोगों को किया गिरफ्तार
कमिश्नरेट पुलिस ने शुक्रवार को रेमडेसिविर के नकली इंजेक्शन बेचने और कालाबाजारी करने वाले चार गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार किया। चार लोगों से 91 इंजेक्शन बरामद किए गए। मानकनगर, नाका, अमीनाबाद और गोमतीनगर थानाक्षेत्रों में कार्रवाई के दौरान पकड़े गए आरोपियों में केजीएमयू के लारी, क्वीन मेरी के कर्मचारी, नर्सिंग छात्र, निजी अस्पताल मालिक और दो दवा व्यापारी हैं। इनसे 272 इंजेक्शन और करीब तीन लाख रुपये बरामद हुए हैं। कई जिलों में इनका नेटवर्क है।

4. राजस्व विभाग में ई-कुबेर प्रणाली लागू
आपदा में नुकसान की रिपोर्ट से लेकर भुगतान तक सभी कार्यवाही होगी ऑनलाइन। यह प्रणाली भुगतान में देरी को भी दूर करेगी और पारगमन में खोए जाने वाले पेपर वाउचर के जोखिम को समाप्त करेगी। इसकी मैनुअल प्रक्रिया में घटना का ब्यौरा अधिसूचित होने के बाद लेखपाल द्वारा नुकसान का लेखा-जोखा दर्ज किया जाता है, जिसे फिर राजस्व अधिकारियों की एक श्रृंखला द्वारा अनुमोदित कर के भुगतान के लिए जिलाधिकारी के पास भेजा जाता है जिसके बाद भुगतान कोषागार में किया जाता है। इस प्रक्रिया में लंबी कागजी कार्रवाई के कारण पीड़ित को राहत प्रदान करने में अनावश्यक देरी शामिल है। पीड़ित सीधे दावे के लिए फाइल करने के अधिकार से भी वंचित हैं।

5. पंचायत चुनाव के बाद जिलों के भीतर बेसिक शिक्षकों का होगा तबादला
यूपी में लंबे समय से जिलों के भीतर तबादले का इंतजार कर रहे बेसिक शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने पंचायत चुनाव के बाद स्थानांतरण व समायोजन के निर्देश दे दिए हैं। मंत्री ने शुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने अफसरों को निर्देश दिए कि जिलों के अंदर शिक्षकों के समायोजन/स्थानांतरण की कार्यवाही की तैयारी करें। पंचायत चुनाव की आचार संहिता के तुरंत बाद इसे पूरा किया जाए। बता दें, अंतर्जनपदीय तबादले के बाद कई जिलों के तमाम स्कूलों में शिक्षकों की कमी हो गई है।

Hindi News / Lucknow / होम आइसोलेशन में भी जरूरत पर मिलेगी ऑक्सीजन, कोरोना कर्फ्यू में जरूरी सेवाओं व टीकाकरण पर रोक नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो