हाल ही में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ में राजभर से मुलाकात की थी और मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी
पत्रिका न्यूज नेटवर्क लखनऊ. इस बार यूपी विधानसभा चुनाव में छोटे-छोटे दल बड़ा दम दिखाने को तैयार हैं। पूर्व मंत्री व सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी की अगुआई में भागीदारी मोर्चा बड़ा रूप ले रहा है। अब तक इसमें नौ क्षेत्रीय दल शामिल हो चुके हैं। हाल ही में भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने लखनऊ में राजभर से मुलाकात की थी और मिलकर चुनाव लड़ने की बात कही थी। ओवैसी की पार्टी के भी साथ आने की संभावनाएं बन रही हैं। चर्चा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी और अन्य छोटे दलों के साथ आने की भी है। ऐसे में 2020 में छोटे दल बड़ा गुल खिलाने को तैयार हैं जो हर जिले में बूथ स्तर पर संगठन को मजबूती दे रहे हैं। मोर्चा पंचायत चुनाव भी लड़ेगा। आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सुभासपा प्रमुख ओम प्रकाश राजभर स्पष्ट रूप से कहते हैं कि 2022 में भागीदारी संकल्प मोर्चा के सहयोग से ही सरकार बनेगी।