scriptसेना की इंसास राइफल और कारतूस लेकर भागा जवान, गेमिंग एप से हो गया था कंगाल | Patrika News
लखनऊ

सेना की इंसास राइफल और कारतूस लेकर भागा जवान, गेमिंग एप से हो गया था कंगाल

Army soldier arrested:सेना की इंसास राइफल और कारतूस का जखीरा लेकर असम से भागे सेना के एक जवान को गिरफ्तार कर लिया गया है। गेमिंग एप के चस्खे के कारण वह काफी कर्जदार हो गया था। उसी कर्ज को चुकाने के लिए उसने राइफल और कारतूस पर हाथ साफ किया।

लखनऊOct 10, 2024 / 03:01 pm

Naveen Bhatt

Army soldier absconds with Insas rifle

सेना का जवान इंसास राइफल और कारतूस लेकर फरार हो गया

Army soldier arrested:ऑनलाइन गेमिंग के चस्खे में फंसकर कंगाल हुआ सेना का एक जवान असम से इंसास राइफल और कारतूस का जखीरा चोरी कर भाग गया। उत्तराखंड के खटीमा के कोतवाल एमएस दसौनी के मुताबिक, वर्ष 2020 में बनबसा से भर्ती हुए मूल बनलेख नंदकुली चम्पावत और हाल डिग्री कॉलेज रोड चम्पावत निवासी सूरज चंद्र जोशी बंगाल इंजीनियर का जवान है। बीते चार अक्तूबर को वह असम के दीमापुर में राशन छोड़ने जाने वाली 11 जवानों की टीम में शामिल था। इस दौरान जब वाहन डिंगिया एनएच पर था तो वह मय असलहा वाहन से कूदकर फरार हो गया। उसके खिलाफ सेना ने बोरपत्थर जिला कार्वी एंगलॉग असम में हथियार चोरी आदि धारा में मुकदमा दर्ज कराया था। बुधवार को सेना ने मोबाइल लोकेशन लेकर फरार जवान को खटीमा के होटल से पकड़ लिया।

सेना का प्रमुख हथियार है इंसास

इंसास राइफल को लाइट मशीनगन (एलएमजी) भी कहते हैं। यह थल सेना का प्रमुख हथियार है। इसके साथ ही 60 कारतूस और चार मैगजीन लेकर भागा था। जबकि जवान को यह अच्छी तरह मालूम है कि यह कितना बड़ा अपराध है। सूरज के दो और भाई हैं। बड़ा भाई भी सेना में तैनात है, जबकि छोटा भाई और पिता चम्पावत में किराने की दुकान चलाते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक फरार जवान से सारे कारतूस, मैगजीन और राइफल बरामद कर ली गई है। इस मामले में असम पुलिस के आईओ कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेंगे।
ये भी पढ़ें:- Rain Alert: आज मौसम बदलेगा करवट, छह जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड देगी दस्तक

ऑनलाइन गेमिंग में हार

पूछताछ में सेना के जवान ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में बहुत रुपये हार गया था, जिससे उस पर बहुत कर्ज चढ़ गया। उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह हथियार के साथ ही भाग आया। हालांकि जवान की यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सूरज चंद्र जोशी 19 सितंबर को ही एक माह की छुट्टी काटकर वापस अपनी यूनिट लौटा था। 15 दिन बाद ही राशन छोड़ने दीमापुर जा रहे ट्रक से हथियार सहित कूदकर फरार होने और पांच दिन बाद खटीमा के होटल में रुकने की पुलिस जांच कर रही है।

Hindi News / Lucknow / सेना की इंसास राइफल और कारतूस लेकर भागा जवान, गेमिंग एप से हो गया था कंगाल

ट्रेंडिंग वीडियो