सेना का प्रमुख हथियार है इंसास
इंसास राइफल को लाइट मशीनगन (एलएमजी) भी कहते हैं। यह थल सेना का प्रमुख हथियार है। इसके साथ ही 60 कारतूस और चार मैगजीन लेकर भागा था। जबकि जवान को यह अच्छी तरह मालूम है कि यह कितना बड़ा अपराध है। सूरज के दो और भाई हैं। बड़ा भाई भी सेना में तैनात है, जबकि छोटा भाई और पिता चम्पावत में किराने की दुकान चलाते हैं। एसपी सिटी मनोज कत्याल के मुताबिक फरार जवान से सारे कारतूस, मैगजीन और राइफल बरामद कर ली गई है। इस मामले में असम पुलिस के आईओ कोर्ट से रिमांड लेकर पूछताछ करेंगे। ये भी पढ़ें:-
Rain Alert: आज मौसम बदलेगा करवट, छह जिलों में बारिश का अलर्ट, ठंड देगी दस्तक ऑनलाइन गेमिंग में हार
पूछताछ में सेना के जवान ने बताया कि वह ऑनलाइन गेमिंग में बहुत रुपये हार गया था, जिससे उस पर बहुत कर्ज चढ़ गया। उसे कुछ समझ नहीं आया तो वह हथियार के साथ ही भाग आया। हालांकि जवान की यह कहानी पुलिस के गले नहीं उतर रही है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। सूरज चंद्र जोशी 19 सितंबर को ही एक माह की छुट्टी काटकर वापस अपनी यूनिट लौटा था। 15 दिन बाद ही राशन छोड़ने दीमापुर जा रहे ट्रक से हथियार सहित कूदकर फरार होने और पांच दिन बाद खटीमा के होटल में रुकने की पुलिस जांच कर रही है।