scriptसर्दी से बचाने के लिए बच्चों को बांटे गए कपड़े | tata consultancy services initiatives for poor children | Patrika News
लखनऊ

सर्दी से बचाने के लिए बच्चों को बांटे गए कपड़े

पाठशाला के बच्चों को टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज के कर्मचारियों और अफसरों ने गर्म कपड़े वितरित किये।

लखनऊDec 30, 2017 / 06:53 pm

Laxmi Narayan

Lucknow News
लखनऊ. सर्दी में ठण्ड की मार झेल रहे गरीब परिवारों के बच्चों तक भले ही अभी तक सरकार ने कोई राहत न पहुंचाई हो लेकिन सामाजिक संस्थाओं ने कदम बढ़ाते हुए सहयोग की पहल शुरू कर दी है। राजधानी लखनऊ में बदलाव और आशा द्वारा चलाये जा रहे बसंत कुंज योजना दुबग्गा स्थित शिक्षण केंद्र में पाठशाला के बच्चों को टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज के कर्मचारियों और अफसरों ने गर्म कपड़े वितरित किये। टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज की टीम ने बच्चों के साथ काफी समय बिताया। इस अवसर पर पल्लव, दिवाकर सिंह, योगेंद्र कुमार, गुलशन बानो, दीपिका शुक्ला शरद पटेल व अन्य लोग मौजूद रहे।
गरीब बच्चों को पाठशाला में मिलती है निशुल्क शिक्षा

बदलाव संस्था के संस्थापक शरद पटेल ने पाठशाला के बच्चों और कार्यकर्ताओं से टाटा कन्सलटेंसी सर्विसेज की टीम का परिचय कराते हुए बताया कि लखनऊ के विभिन्न क्षेत्रों में झुग्गी झोपड़ी बनाकर रहने वाले परिवारों को पुनर्वासित किये जाने के लिए डूडा ने मकान दिए हैं लेकिन इन परिवारों को पुनर्वास की सुविधाओं से वंचित रखा गया है। बदलाव पाठशाला से दो किलोमीटर की दूरी पर प्राथमिक विद्यालय स्थित है और वहां तक पहुंचने के लिए एक हाइवे को क्रास करना पड़ता है।
2 अक्टूबर 2016 से चलाया जा रहा है सेंटर

बदलाव पाठशाला में 186 बच्चे पढाई कर रहे है, जिसमें 50 प्रतिशत दलित और 50 प्रतिशत अल्पसंख्यक बच्चे है।शरद ने बताया कि यह सेंटर 2 अक्टूबर 2016 से चलाया जा रहा है। इस वर्ष इन सभी बच्चों का प्राथमिक विद्यालय में पंजीकरण कराया गया है और सेंटर की दो शिक्षिकाएं प्रतिदिन इन बच्चों को प्राथमिक विद्यालय लेकर जाती है। प्राथमिक विद्यालय में छुट्टी के बाद इन बच्चों को बदलाव पाठशाला में पढ़ाया जाता है।

Hindi News / Lucknow / सर्दी से बचाने के लिए बच्चों को बांटे गए कपड़े

ट्रेंडिंग वीडियो