विदेशी फंडिंग का भी अंदेशा
पुलिस जांच में सामने आया है कि बेरोजगार आरोपी के खाते में चार करोड़ और कबाड़ का काम करने वाले युवक के खाते में 28 करोड़ रुपये आए थे। इसके बाद उन रुपयों को हजारों अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। 50 रुपये से लेकर 10 लाख तक के ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उनके खातों के ट्रांजेक्शन भी खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हवाला और विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच कर रही है। ये भी पढ़ें-
किसानों के पैसों से मौज उड़ा गए अफसर, करोड़ों का घोटाला उजागर, पुलिस जांच शुरू दोनों आरोपी हिरासत में लिए
पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खाता बनाकर 50 हजार रुपये में बेचने की बात कही है। आरोपी सईम बेरोजगार जबकि शारिक कबाड़ी का काम करता है। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी के मुताबिक बैंक शाखा प्रबंधक की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया था। इन दोनों खातों से करोड़ों रुपये की रकम देश के कई राज्यों में भेजी गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला साइबर ठगी का प्रतीत हो रहा है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।