scriptमामूली कबाड़ी ने किया 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन, सात राज्यों में भेजी रकम, लोग दंग | Transaction worth Rs 33 crore from minor scrap account, money sent to seven states | Patrika News
लखनऊ

मामूली कबाड़ी ने किया 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन, सात राज्यों में भेजी रकम, लोग दंग

Crime News:एक कबाड़ी और बेरोजगार युवक के चालू बैंक खातों से आठ दिन के भीतर 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन होने से पुलिस और खुफिया एजेंसियों के होश उड़े हुए हैं। ये रकम देश के करीब सात राज्यों में ट्रांसफर की गई है। दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए खाते सीज कर दिए गए हैं।

लखनऊDec 22, 2024 / 10:09 am

Naveen Bhatt

A transaction of Rs 33 crore has been made from the bank account of a small scrap dealer

मामूली कबाड़ी के बैंक खाते से 33 करोड़ रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ है

Crime News:एक मामूली कबाड़ी और बेरोजगार युवक के चालू बैंक खातों से आठ दिन के भीतर 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन होने का मामला सामने आने से हड़कंप मचा हुआ है। ये दोनों खाते उत्तराखंड के रुद्रपुर स्थित केनरा बैंक के हैं। काशीपुर बाईपास स्थित केनरा बैंक की शाखा के वरिष्ठ प्रबंधक योगेश शर्मा ने पुलिस को बताया कि बीते 13 सिंतबर को भूत बंगला निवासी मो. सईम पुत्र सलीम ने यूके जन सेवा केंद्र के नाम से चालू खाता खुलवाया। खाते में 12 से 17 अक्तूबर तक 3,977 बार में 4,42,56,542 रुपये का ट्रांजेक्शन हुआ। इसके अलावा 20 सितंबर को सीर गौटिया निवासी शारिक खान पुत्र ताहिर खान ने खुद को एस. खान ट्रेर्ड्स का प्रोपराइटर बताते हुए चालू खाता खुलवाया था। इसमें 24 और 25 अक्तूबर को 88,230 बार में 28,80,85,712 रुपये का लेन-देन हुआ। इन दो खातों से पिछले आठ दिन के भीतर करीब 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन होने से खलबली का माहौल है।

विदेशी फंडिंग का भी अंदेशा

पुलिस जांच में सामने आया है कि बेरोजगार आरोपी के खाते में चार करोड़ और कबाड़ का काम करने वाले युवक के खाते में 28 करोड़ रुपये आए थे। इसके बाद उन रुपयों को हजारों अकाउंट में ट्रांसफर किया गया है। 50 रुपये से लेकर 10 लाख तक के ट्रांजेक्शन हुए हैं। पुलिस दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। उनके खातों के ट्रांजेक्शन भी खंगाल रही है। सूत्रों के मुताबिक, पुलिस हवाला और विदेशी फंडिंग के एंगल से भी जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- किसानों के पैसों से मौज उड़ा गए अफसर, करोड़ों का घोटाला उजागर, पुलिस जांच शुरू

दोनों आरोपी हिरासत में लिए

पुलिस पूछताछ में दोनों आरोपियों ने खाता बनाकर 50 हजार रुपये में बेचने की बात कही है। आरोपी सईम बेरोजगार जबकि शारिक कबाड़ी का काम करता है। रुद्रपुर कोतवाल मनोज रतूड़ी के मुताबिक बैंक शाखा प्रबंधक की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ शुक्रवार रात मुकदमा दर्ज कर लिया था। इन दोनों खातों से करोड़ों रुपये की रकम देश के कई राज्यों में भेजी गई है। एसएसपी मणिकांत मिश्रा के मुताबिक प्रारंभिक जांच में मामला साइबर ठगी का प्रतीत हो रहा है। दोनों आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / Lucknow / मामूली कबाड़ी ने किया 33 करोड़ का ट्रांजेक्शन, सात राज्यों में भेजी रकम, लोग दंग

ट्रेंडिंग वीडियो