तर्पण फिल्म का मुख्य उद्देेश्य महिलाओं के साथ हो रहे अपराध को कम करना है। तर्पण मूवी में जात-पात के भेदभाव और उसके लिए होते संघर्ष को दिखाया गया है। तर्पण मूवी ऊंची जाति के एक युवक की कहानी के आधार पर बनाई गई है। वह युवक जो नीची जाति की लड़की की इज़्जत लूटने की कोशिश करता है। फिर पीड़ित की तरफ से लोग थाने और कोर्ट कचहरी जाते हैं। फिल्म में नंदकिशोर पंत, राहुल चौहान और पूनम इंगले ने भी अपनी अच्छी भूमिका निभाई है।