scriptUP Politics: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर पूर्व डीजीपी बृजलाल का बड़ा बयान: अखिलेश सरकार पर साधा निशाना | Sultanpur encounter: Ex-DGP Brijlal hits out at Akhilesh govt | Patrika News
लखनऊ

UP Politics: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर पूर्व डीजीपी बृजलाल का बड़ा बयान: अखिलेश सरकार पर साधा निशाना

UP Politics: सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। इस बार राज्य के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को याद रखना चाहिए कि उनकी सरकार के दौरान कई आतंकवादियों के केस वापस लेने का प्रयास किया गया था।

लखनऊSep 10, 2024 / 04:36 pm

Ritesh Singh

UP Politics

UP Politics

UP Politics: सुल्तानपुर एनकाउंटर मामले को लेकर उत्तर प्रदेश की राजनीति में एक बार फिर उबाल आ गया है। इस बार राज्य के पूर्व डीजीपी बृजलाल ने सपा प्रमुख और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव को याद रखना चाहिए कि उनकी सरकार के दौरान कई आतंकवादियों के केस वापस लेने का प्रयास किया गया था।

पूर्व डीजीपी बृजलाल ने अखिलेश यादव को किया कटाक्ष

बृजलाल ने अपने बयान में कहा, “अखिलेश जी, आप भूल गए हैं कि आपकी सरकार में आतंकवादियों के खिलाफ दर्ज मामले वापस लेने की कोशिशें की गई थीं।” उन्होंने यह भी कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था को लेकर सपा सरकार का रिकॉर्ड हमेशा सवालों के घेरे में रहा है।
यह भी पढ़ें

UP Child Education: सपनों को मिल रही उड़ान: इसरो जाएगी अटल आवासीय विद्यालय की छात्रा श्वेता सत्ते

आतंकवादियों के केस वापस लेने का मामला फिर चर्चा में

सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर उठे विवाद के बीच बृजलाल का यह बयान समाजवादी पार्टी के लिए मुश्किलें बढ़ा सकता है। उन्होंने कहा कि कानून-व्यवस्था के मुद्दे पर राजनीति करने की बजाय हर पार्टी को इसे मजबूती से लागू करने की जरूरत है। उन्होंने योगी आदित्यनाथ सरकार की तारीफ करते हुए कहा कि प्रदेश में कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए वर्तमान सरकार के प्रयास सराहनीय हैं।
यह भी पढ़ें

CM Yogi Action: अवैध कब्जों पर फिर सख्त हुए सीएम योगी, अधिकारियों को दिए जीरो टॉलरेंस के तहत कार्रवाई के आदेश

सुल्तानपुर एनकाउंटर पर राजनीतिक बयानबाजी तेज

अखिलेश यादव और उनकी पार्टी सपा ने बृजलाल के इस बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। सपा नेताओं का कहना है कि एनकाउंटर पर सवाल उठाने का मतलब है कि जनता की सुरक्षा और अधिकारों के मुद्दों को उठाना। सुल्तानपुर एनकाउंटर को लेकर जारी इस बयानबाजी से साफ है कि राज्य की राजनीति में आने वाले दिनों में और भी गर्माहट देखने को मिलेगी।
यह भी पढ़ें

href="https://www.patrika.com/lucknow-news/cm-yogi-adityanath-inaugurated-73rd-all-india-police-wrestling-cluster-18973856" data-type="link" data-id="https://www.patrika.com/lucknow-news/cm-yogi-adityanath-inaugurated-73rd-all-india-police-wrestling-cluster-18973856" target="_blank" rel="noopener">All India Police Race Cluster: 73 वें अखिल भारतीय पुलिस रेसलिंग कलस्टर का शुभारंभ: सीएम योगी का खेल और राष्ट्रीय सुरक्षा पर जोर

Hindi News/ Lucknow / UP Politics: सुल्तानपुर एनकाउंटर पर पूर्व डीजीपी बृजलाल का बड़ा बयान: अखिलेश सरकार पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो