मास्क लगाकर आना जरूरी सभी छात्रों के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। सैनिटाइजर और साबुन का इंतजाम स्कूल प्रबंधन को करना होगा। 50 फीसद छात्रों को एक बार में बुलाए जाने से शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो सकेगा। कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलेंगी।डीआईओएस सतीश तिवारी ने कहा कि हफ्ते में पांच दिन कक्षाएं लगेंगी। जबकि शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी सारी तैयारियां कर ली गई हैं। हालांकि असल हकीकत को परखने के लिए शासन ने स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए टीमें गठित की हैं।
इनसेट वीकेंड लॉकडाउन खत्म होने के बाद पहली बार शनिवार को खुले बाजार कोरोना संक्रमण के कारण यूपी में लगाए गए साप्ताहिक लॉकडाउन में यूपी सरकार ने ढील दे दी है। अब सिर्फ रविवार को बंदी रहेगी। जबकि शनिवार को बाजार खुले रहेंगे। यानी बाकी दिनों की तरह शनिवार को भी लोग अपने जरूरी काम निपटा सकेंगे। हालांकि, योगी सरकार ने अभी रविवार को लॉकडाउन को जारी रखने का फैसला लिया है।
दरअसल, यूपी में कोरोना के मामलों में काफी हद तक कमी देखी जा रही है। कोरोना के मामले रोजाना अब सिर्फ दहाई की संख्या में ही सामने आ रहे हैं। इसे देखते हुए सरकार ने जनता को राहत देने का फैसला लिया है। अब सिर्फ रविवार को ही वीकएंड लॉकडाउन के तहत दफ्तर और व्यापारिक प्रतिष्ठान बंद रहेंगे। नए आदेश के मुताबिक, सोमवार सुबह 6 बजे से शनिवार रात 10 बजे तक व्यापारिक गतिविधियों की इजाजत होगी।
मेट्रो भी चलेगी शनिवार को लॉकडाउन खत्म होने के बाद मेट्रो सर्विस भी शुरू हो जाएगी। मेट्रो सेवा सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक उपलब्ध रहेगी। कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मेट्रो रेल सोमवार से शनिवार तक चलेगी।