पुरुषों की थोड़ी सी भी गलत जीवनशैली और खानपान की गलत आदतों (bad eating habits) का उनके वीर्य की गुणवत्ता पर बेहद नकारात्मक असर पड़ता है। जिससे उनके पिता बनने की इच्छा भी अधूरी रह सकती है या फिर होने वाली संतान पर भी इसका असर पड़ सकता है। इसलिए हम आपको ऐसे हेल्दी खाने और डाइट के बारे में बताएंगे जिससे आपके लिए बेहतर हो।
1. शराब (Alcohol) शराब का सेवन भी आपके पिता बनने के सपने पर पानी फेर सकता है। अगर आप कभी-कभी या कम मात्रा में शराब लेते हैं तो कोई दिक्कत नहीं। लेकिन यदि आप नियमित रूप से शराब पी रहे हैं तो आपको दिक्कत हो सकती है। वजह ये कि रोजाना शराब पीने से हमारे शरीर में टेस्टोस्टेरोन प्रभावित होता है, जिससे स्पर्म काउंट भी कम होने लगता है। इसलिए बेहतर है कि रोज शराब के सेवन से तौबा कर लें।
2. प्रसंस्कृत माँस (Processed Meat) न्यूट्रशिनिस्ट या फिर कहें कि डॉक्टरों के मुताबिक जो पुरुष पिता बनना चाहते हैं और वो प्रोसेस्ड मीट (Processed Meat) मतलब प्रसंस्कृत मास के शौकीन हैं तो यह भी उनके पिता बनने की इच्छा में रोड़े अटका सकता है। वजह ये कि प्रोसेस्ड मीट स्पर्म की संख्या को कम करता है। इतना ही नहीं प्रोसेस्ड मीट हमारे हृदय के लिए भी बेहद नुकसानदायक है। तो तत्काल आप प्रोसेस्ड मीट को अपनी डाइट से हटा दें या फिर बेहद कम कर दें।
3. ट्रांस फैट वाली चीजें ट्रांस फैट के सेवन से दिल से जुड़ी बीमारियों का खतरा कई गुना बढ़ जाता है ये तो हम सब जानते हैं। लेकिन साल 2011 की एक स्पैनिश स्टडी की मानें तो ट्रांस फैट के अधिक सेवन से स्पर्म काउंट भी घट जाता है। स्पर्म की संख्या कम होगी तो जाहिर सी बात है आपको गर्भधारण में समस्याएं आएंगी।
4. डेयरी प्रोडक्ट्स (Dairy Products) अगर आप डेयरी उत्पादों के ज्यादा शौकीन हैं और अपनी रोजाना की डाइट में उनका ज्यादा उपयोग करते हैं तो यह आपके पिता बनने की इच्छा में दिक्कतें पैदा कर सकता है। वजह ये कि डेयरी प्रोडक्ट्स में एस्ट्रोजन पाया जाता है, जो कि जानवरों से मिलता है। वहीं गाय के दूध उत्पादन को बढ़ाने के लिए स्टेरॉयड दिया जाता है, जिससे पुरुषों में स्पर्म की गुणवत्ता कम हो सकती है। हाँ आप फुल फैट डेयरी प्रोडक्ट की बजाय लो फैट डेयरी प्रोडक्ट्स (Low Fat Dairy Products) को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।
5. सोया बेस्ड प्रॉडक्ट्स सोयाबीन और सोया बेस्ड प्रॉडक्ट्स भले ही हेल्दी और टेस्टी होते हों लेकिन अगर आप फैमिली बढ़ाने और गर्भधारण की कोशिश में जुटे हैं तो आपको सोया बेस्ड फूड आइटम्स का सेवन बंद कर देना चाहिए क्योंकि सोया प्रॉडक्ट्स में फाइटोएस्ट्रोजन होता है। ये ऐस्ट्रोजेन जैसे कम्पाउंड्स होते हैं जो शरीर में ऐस्ट्रोजेन के इफेक्ट की नकल करते हैं और स्पर्म काउंट को कम कर देते हैं।