बोगस कंपनियों के जरिए की करोड़ों की कर चोरी सपा एमएलसी पुष्पराज जैन के कन्नौज व कानपुर में ठिकानों पर आयकर विभाग की रेड और जांच लगभग पूरी हो गई है। समाजवादी इत्र लांच करने वाले कारोबारी पम्पी के कन्नौज में कर चोरी के मामले में चार दिन पूर्व शुक्रवार को आयकर विभाग की टीम ने छापेमारी की थी। सपा विधायक के कन्नौज सहित अन्य शहरों में 35 ठिकानों पर एक साथ शुरू की गई रेड की कार्रवाई के दौरान बोगस कम्पनियों के जरिए करोड़ों की कर चोरी का मामला सामने आया है।
विदेशी लेने-देन का भी हुआ खुलासा इसके साथ ही नकदी एवं आय के अन्य श्रोतों का आयकर की टीम को पता चला है। बताया जा रहा कि कानपुर में जांच के दौरान टीम को विदेशी लेनदेन और फर्जी कंपनियों के लेनदेन की भी बात सामने आई है।
ये भी पढ़े:
एक रुपये हर महीने देने पर आपको मिलेगा दो लाख का बीमा कवर, कैसे करें आवेदन मलिक ने 5 गुना कम दिखाया टर्नओवर कन्नौज के ही इत्र कारोबारी मलिक परफ्यूमर्स के यहां आयकर विभाग को छापेमारी को दौरान बड़ी कर चोरी के साक्ष्य मिले हैं। जांच में सामने आया कि मलिक का टर्नओवर 25 करोड़ से ज्यादा का है, लेकिन दस्तावेजों में महज पांच करोड़ रुपये का ही टर्नओवर दिखाया गया है।
मलिक के यहां उर्दू में लिखे मिले दस्तावेज यहां पर दस्तावेजों को उर्दू में लिखे होने के कारण टीम को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उर्दू में लिखे दस्तावेजों के जांच के लिए टीम अब एक्सपर्ट की मदद ले रही है। मलिक के यहां भी आयकर विभाग की जांच लगभग पूरी हो गई है। मलिक के दिल्ली के फ्रेंड कॉलोनी में तीन फ्लैट भी करोड़ों के बताए जा रहे हैं। इनके घर से पहले 3.5 करोड़ का कैश मिल चुका है। इसके अलावा फौजान के यहां 1.5 करोड़ कीमत के सोने के गहने मिले हैं।