हालांकि ग्रहण का अलग-अलग राशियों पर अलग-अलग प्रभाव पड़ता है। साल के इस पहले ग्रहण का प्रभाव चार राशियों के लिए बेहद शुभफलदायक है। ग्रहण के बाद इन चार राशियों की किस्मत खुल जाएगी। तो आइये आपको बताते हैं कि कौन हैं वो चार राशियाँ –
वृषभ राशि वृषभ राशि के जातकों के लिए यह सूर्य ग्रहण शुभ होने वाला है। इस ग्रहण के दौरान वृषभ राशि के जातकों के जीवन में कई बड़े बदलाव आने की आशंका दिखाई दे रही है। वृष राशि वाले जातकों की आर्थिक स्थिति में सुधार आने की संभावना रहेगी। इसी के साथ उनके कई काम बनेंगे। इस दौरान का यात्रा भी शुभ होने वाला है। धन लाभ होने की संभावना है , बिजनेस वाले जातकों के लिए भी यह गोचर फल रहने वाला है।
कर्क राशि कर्क राशि वालों के लिए यह गोचर शुभ साबित होगा । इस दौरान उनके हर काम में सफलता प्राप्त होने की आशंका रहेगी । मित्रों से लाभ प्राप्त हो सकता है और साथ ही कार्यस्थल और समाज में आपका यश बढ़ेगा।
तुला राशि तुला राशि वालों के लिए भी यह गोचर शुभ रहेगा। इस राशि वाले की कार्यस्थल में लाभ होने की संभावना दिखाई दे रही है। नौकरी में कई अच्छे अवसर प्राप्त हो सकते हैं। अगर नौकरी बदलने की सोच रहे हैं तो यह समय आपके लिए काफी उपयुक्त रहने वाला है। साझेदारी के काम में भी मुनाफा मिलने की आशा दिखाई दे रहे हैं।
धनु राशि धनु राशि वालों के लिए यह गोचर काफी शुभ होने वाला है क्योंकि इस दौरान उनकी आर्थिक स्थिति में काफी सुधार होने वाला है। सारे अटके हुए काम इस दौरान पूरे होंगे। सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों के लिए भी यह ग्रहण शुभ और लाभदायक होगा। विदेश में नौकरी प्राप्त करने वाले जातकों का सपना भी इस दौरान पूरा हो सकता है।