script20,220 रुपए देकर सोसाइटी वाले ले सकते हैं पांच किलोवाट तक का कनेक्शन | Society can take up to five kilowatt connections by paying Rs 20,220 | Patrika News
लखनऊ

20,220 रुपए देकर सोसाइटी वाले ले सकते हैं पांच किलोवाट तक का कनेक्शन

उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सिंगल प्वाइंट बिजली कनेक्शन लेने वाले सोसइटी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है।

लखनऊDec 20, 2020 / 12:52 pm

Karishma Lalwani

20,220 रुपए देकर सोसाइटी वाले ले सकते हैं पांच किलोवाट तक का कनेक्शन

20,220 रुपए देकर सोसाइटी वाले ले सकते हैं पांच किलोवाट तक का कनेक्शन

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने सिंगल प्वाइंट बिजली कनेक्शन लेने वाले सोसइटी उपभोक्ताओं को बड़ी राहत दी है। जल्द ही सिंगल प्वाइंट बिजली कनेक्शन वाली सोसाइटीज में उपभोक्ताओं को मल्टी प्वाइंट कनेक्शन देने का काम शुरू होगा। इससे उपभोक्ताओं को निर्धारित स्लैब से अधिक बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा। 15 जनवरी से यह कार्य तेजी से किया जाएगा। उपभोक्ताओं को अपने अलग कनेक्शन के लिए केवल वन टाइम कनेक्शन व मीटर कॉस्ट देना होगा।
नोएडा, लखनऊ से आ रही शिकायतें

मंत्री ने कहा कि, ‘नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Gaziabad), लखनऊ (Lucknow) सहित कई शहरों की हाइराइज सोसाइटी से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि बिल्डर्स निर्धारित स्लैब से कहीं अधिक बिजली का बिल वसूलते हैं। इसके लिये बिल्डर्स उन दी जा रही सुविधाओं का हवाला देते हैं, जो उपभोक्ता के अधिकार हैं। यूपी में अब पर्याप्त बिजली है। इसलिये उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये सोसाइटीज में सिंगल प्वाइंट कनेक्शन (Single Point Connection) को मल्टी प्वाइंट कनेक्शन यानी उपभोक्ताओं को सेपरेट कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वो विभाग द्वारा निर्धारित दर पर ही बिल भरें।’
पांच किलोवाट के लिए 20,220 का खर्चा

प्रदेश सरकार निर्बाध और विभागीय स्तर पर बिजली प्रदान करेगी। महंगी बिजली देने वाले बिल्डर्स के खिलाफ आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। पांच किलोवाट कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं का वन टाइम खर्च 20,220 रुपये (प्रोसेसिंग फीस 100 रुपये, फिक्स्ड चार्ज- 2036 रुपये, मीटर कॉस्ट- 15,000 रुपये, जीएसटी-18%) आएगा।

Hindi News / Lucknow / 20,220 रुपए देकर सोसाइटी वाले ले सकते हैं पांच किलोवाट तक का कनेक्शन

ट्रेंडिंग वीडियो