नोएडा, लखनऊ से आ रही शिकायतें मंत्री ने कहा कि, ‘नोएडा (Noida), गाजियाबाद (Gaziabad), लखनऊ (Lucknow) सहित कई शहरों की हाइराइज सोसाइटी से लगातार शिकायतें आ रही थीं कि बिल्डर्स निर्धारित स्लैब से कहीं अधिक बिजली का बिल वसूलते हैं। इसके लिये बिल्डर्स उन दी जा रही सुविधाओं का हवाला देते हैं, जो उपभोक्ता के अधिकार हैं। यूपी में अब पर्याप्त बिजली है। इसलिये उपभोक्ताओं को राहत देने के लिये सोसाइटीज में सिंगल प्वाइंट कनेक्शन (Single Point Connection) को मल्टी प्वाइंट कनेक्शन यानी उपभोक्ताओं को सेपरेट कनेक्शन देने के निर्देश दिए गए हैं। ताकि वो विभाग द्वारा निर्धारित दर पर ही बिल भरें।’
पांच किलोवाट के लिए 20,220 का खर्चा प्रदेश सरकार निर्बाध और विभागीय स्तर पर बिजली प्रदान करेगी। महंगी बिजली देने वाले बिल्डर्स के खिलाफ आ रही शिकायतों को दूर करने के लिए प्रदेश सरकार ने यह फैसला लिया है। पांच किलोवाट कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ताओं का वन टाइम खर्च 20,220 रुपये (प्रोसेसिंग फीस 100 रुपये, फिक्स्ड चार्ज- 2036 रुपये, मीटर कॉस्ट- 15,000 रुपये, जीएसटी-18%) आएगा।