scriptस्मृति ईरानी ने किया नामांकन, 2014 चुनाव की तुलना में बढ़ी, लेकिन पिछले साल से घटी उनकी आय | Smriti Irani wealth and total income revealed after nomination | Patrika News
लखनऊ

स्मृति ईरानी ने किया नामांकन, 2014 चुनाव की तुलना में बढ़ी, लेकिन पिछले साल से घटी उनकी आय

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आय पिछले साल की तुल्ना में 60 फीसदी घटी है, हालांकि 2014 की तुलना में उनकी आय में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है।

लखनऊApr 11, 2019 / 06:19 pm

Abhishek Gupta

Smriti Irani

Smriti Irani

लखनऊ. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की आय पिछले साल की तुल्ना में 60 फीसदी घटी है, हालांकि 2014 की तुलना में उनकी आय में 90 फीसदी का इजाफा हुआ है। स्मृति ईरानी ने अमेठी में गुरुवार को नामांकन पत्र दाखिल किया है। हलफनामे के अनुसार पिछले वर्ष उनकी आय 1,06,44,612 रुपए थी, जो इस वर्ष घटकर 46,59,714 रुपए हो गई है।हालांकि पिछले पांच सालों में स्मृति की आय सिर्फ 2016-17 में काफी तेजी से बढ़ी थी। अन्यथा 2015-16 में उनकी आय करीब 35 लाख थी। उससे पहले 2014-15 में उनकी आय 31 लाख और 2013-14 में करीब 25 लाख रुपए थी।
ये भी पढ़ें- मतदान के दौरान हो रहा था ऐसा, हाथी का बटन दबाने पर…, बसपा ने उठाया यह कदम, चुनाव आयोग में मचा हड़कंप

नहीं है कोई केस दर्ज-

स्मृति ईरानी के हलफनामे के अनुसार पास करीब 3 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति है। वहीं पौने दो करोड़ की चल संपत्ति है। उनके खिलाफ कोई भी पुलिस केस दर्ज नहीं है।
यह हैं संपत्ति का ब्यौरा-

चल संपत्ति- 1,75,02, 848 रुपए
अचल संपत्ति- 2,95,99,280 रुपए

कुल कैश-6,24,78 रुपए

बैंक बैलेंस- 89,77,040 रुपए

बॉन्ड्स/म्यूचुअस फंड्स – 1,05,427 रुपए

स्मृति ने किया रोड शो-
नामांकन से पहले स्मृति ईरानी ने सीएम योगी के साथ तीन घंटे लंबा रोड शो किया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री और बीजेपी के नेता योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद कहा, साथ ही उन्होंने कहा कि नामांकन में आए समर्थकों की भीड़ देखकर लग रहा है कि हमारी जीत पक्की है।

Hindi News / Lucknow / स्मृति ईरानी ने किया नामांकन, 2014 चुनाव की तुलना में बढ़ी, लेकिन पिछले साल से घटी उनकी आय

ट्रेंडिंग वीडियो