scriptPetrol-Diesel सहित LPG की बढ़ी कीमतें तो ट्रोल हुईं मंत्री स्मृति ईरानी, मस्त अंदाज में लोगों ने पूछे सवाल | Smriti Irani pic with LPG cylinder viral on social media due to inflat | Patrika News
लखनऊ

Petrol-Diesel सहित LPG की बढ़ी कीमतें तो ट्रोल हुईं मंत्री स्मृति ईरानी, मस्त अंदाज में लोगों ने पूछे सवाल

उत्तर प्रदेश में लगातार महंगाई मुद्दा बना हुआ है हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को हटाया गया था। जिसके बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर12 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर से पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढञी हैं साथ ही एलपीजी के डोमेस्टिक सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाए गए हैं जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है।

लखनऊMar 23, 2022 / 01:21 pm

Prashant Mishra

lpg.jpg
Smriti Irani विधानसभा चुनाव के बाद एलपीजी(LPG) डॉमेस्टिक गैस सिलेंडर पर एक साथ 50 रुपये बढ़ा दिए गए हैं। वहीं, पेट्रोल(Petro) पर 80 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल डीजल सहित एलपीजी की बढ़ी हुई कीमतों के बाद एक बार फिर से महंगाई को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। एक साथ पेट्रोल डीजल व एलपीजी गैस सिलेंडर के रेट बढ़ाने के बाद सोशल मीडिया पर लोग स्मृति ईरानी की पुरानी फोटो को ट्रोल कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी की महंगाई को लेकर प्रदर्शन करती हुई फोटो शेयर की जा रही हैं।
सोशल मीडिया पर लोग पूछ रहे हैं सवाल

सोशल मीडिया पर लोग स्मृति ईरानी की महंगाई को लेकर प्रदर्शन करते हुए पुरानी फोटो शेयर कर रहे हैं। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले स्मृति ईरानी ने महंगाई के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरते हुए कई प्रदर्शन किए थे। इस दौरान स्मृति ईरानी महंगाई के मुद्दे को लेकर आक्रामक नजर आई थी। वर्ष 2014 के लोकसभा चुनाव में महंगाई बड़ा मुद्दा बना था और उसके बाद कांग्रेस सत्ता से बाहर हो गई व भारतीय जनता पार्टी को मौका मिला। अब सत्ता में भारतीय जनता पार्टी है और स्मृति ईरानी सरकार में शामिल हैं ऐसे में बढ़ रही महंगाई को लेकर लोग सोशल मीडिया पर स्मृति ईरानी पर कमेंट कर रहे हैं। लखनऊ के अंकित ने ने कमेंट किया है कि अब बढ़ रही महंगाई पर मंत्री जी का क्या कहना है। कोमल सिंह ने ट्वीट करते हुए कमेंट किया है कि क्या अब भी सड़कों पर उतरेंगी स्मृति इरानी जी।
तेजतर्रार नेता है स्मृति ईरानी

स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी की तेजतर्रार महिला नेता है और यह भाजपा में काफी प्रभावशाली भी मानी जाती है। ईरानी के पास केंद्र सरकार में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की जिम्मेदारी है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी यूपी की राजनीति में काफी सक्रिय रहती हैं। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के बाद एक साथ पेट्रोल डीजल व एलपीजी गैस की कीमतें बढ़ने के बाद लोगों ने स्मृति ईरानी की पुरानी फोटो शेयर कर ट्रोल करना शुरू कर दिया है। फोटो पर आम जनता की ओर कमेंट किया जा रहा है कि महंगाई को लेकर सड़कों पर उतरने वाली स्मृति ईरानी अब क्यों चुप हैं।
ये भी पढ़ें: गर्मियों में कार को आग से बचानें के पांच आसान उपाय, सीएनजी कार को अधिक खतरा, बरतें ये सावधानियां

लोगों में नाराजगी

उत्तर प्रदेश में लगातार महंगाई मुद्दा बना हुआ है हालांकि विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र व राज्य सरकार की ओर से पेट्रोल और डीजल पर लगने वाली एक्साइज ड्यूटी को हटाया गया था। जिसके बाद पेट्रोल व डीजल की कीमतों पर12 रुपये की गिरावट दर्ज की गई थी। लेकिन अब उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समाप्त होने के बाद एक बार फिर से पेट्रोल व डीजल की कीमतें बढञी हैं साथ ही एलपीजी के डोमेस्टिक सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ाए गए हैं जिसको लेकर लोगों में नाराजगी है।

Hindi News / Lucknow / Petrol-Diesel सहित LPG की बढ़ी कीमतें तो ट्रोल हुईं मंत्री स्मृति ईरानी, मस्त अंदाज में लोगों ने पूछे सवाल

ट्रेंडिंग वीडियो