बुधवार को शिवपाल सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि बीजेपी झूठी खबरें फैलाकर लोगों को गुमराह करने की कोशिश कर रही है। उन्होंने कहा, “मैं जयंत (सिंह) को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं। वे धर्मनिरपेक्ष लोग हैं। रालोद भारत गठबंधन में बने रहेंगे और भाजपा को हराएंगे।”
जयंत चौधरी ऐसा कोई कदम नहीं उठाएंगे: डिंपल यादव
वहीं, अखिलेश यादव की पत्नी और समाजवादी पार्टी की सांसद डिंपल यादव ने कहा, ”जिस तरह से बीजेपी किसानों के खिलाफ काम कर रही है। बीजेपी ने हमारे पहलवानों का अपमान किया है, मुझे नहीं लगता कि आरएलडी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी कोई ऐसा कदम उठाएंगे जिससे हमारा नुकसान होगा।