राजस्थान की तर्ज पर अब उत्तर प्रदेश में भी सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा शुरू होने वाली है। उत्तर प्रदेश प्रमुख सचिव (परिवहन) राजेश कुमार सिंह ने इसको लेकर 11 मार्च को अधिकारियों के संग बैठक की थी, जिसमें 60 साल या उससे अधिक आयु की महिलाओं को रोडवेज बसों में मुफ्त सफर कराने के निर्देश जारी किए हैं। महिलाओं को मुफ्त सफर कराने पर सरकार से प्रतिपूर्ति हासिल करने को लेकर भी सुझाव तैयार किया गया है।
यह भी पढ़ें-
सरसों तेल के दाम में जबरदस्त गिरावट, खरीदारी में ना करें देरी, जानें ताजा भाव चाहे जितनी भी बार कर सकेंगी मुफ्त सफर बताया जा रहा है सीनियर सिटीजन महिलाओं को मुफ्त सफर करने के लिए प्रति माह महज 99 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके बाद वे हर महीने चाहे जितनी भी यात्रा फ्री कर सकती हैं। इस संबंध में परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक राजेंद्र प्रताप सिंह का कहना है कि सीनियर सिटीजन महिलाओं की संख्या के लिए समाज कल्याण विभाग से भी पेंशनर्स की जानकारी मांगी गई है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश परिवहन निगम की योजना के तहत सीनियर सिटीजन महिलाओं को सिर्फ साधारण बसों में ही नहीं, एसी बसों में भी मुफ्त सफर की सुविधा दी जाएगी। इस तरह महिलाएं वोल्वो, जनरथ, स्कैनिया, महिला स्पेशल, शताब्दी बसों में भी फ्री सफर कर पाएंगी। इसके अलावा बुजुर्ग महिलाओं को बस अड्डे के साथ अन्य सुविधा भी मुहैया कराई जाएंगी।