टीकाकरण के लिए मिलेगा अवकाश प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए जहां सख्ती के निर्देश दिए गए हैं वहीं 15 से 18 वर्ष के किशोरों की टीकाकरण किया जा रहा है। शासन ने निर्देश दिए हैं कि किशोर छात्रों को टीकाकरण के लिए विद्यालय की ओर से दो दिनों की छुट्टी दी जाएगी। जिन छात्रों को विद्यालय में टीका लगाया जाएगा उन्हे टीकाकरण के बाद व दूसरे दिन अवकाश दिया जाएगा। प्रदेश में अभी तक 4,60,237 किशोरों की टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है।
दो घंटे बढ़ेगा नाइट कर्फ्यू जिन जिलों में एक हजार से अधिक केस हैं वहां दसवीं तक के स्कूलों को बंद करने के साथ नाइट कर्फ्यू के समय को दो घंटे बढ़ा दिया जाएगा। सरकार के निर्देशो कें बाद अधिक प्रभावित जिलो में बृहस्पतिवार से रात्रि कर्फ्यू रात 10:00 बजे से लेकर सुबह 6:00 बजे तक लागू होगा। इन जिलों में बैंक्वेट हॉल, रेस्टोरेंट को 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित किए जाएंगे।
शादी समारोह के नियम अधिक संक्रमित जिलों में शादी समारोह के लिए भी निर्देश दिए गए हैं। शासन के निर्देशों के तहत बंद स्थानों पर आयोजित शादी समारोह में एक समय में 100 से अधिक लोग शामिल नहीं होंगे। खुले स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम में कुल क्षमता के 50 प्रतिशत लोगों को शामिल होने की अनुमति दी गई है। सार्वजनिक स्थानों पर मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया गया है। माना जा रहा है कि अगर संक्रमण की रफ्तार यही रही तो आने वाले दिनों में सरकार वीकेंड कर्फ्यू भी लागू कर सकती है।